बाघ के हमले में दो की मौत एक गंभीर, आसपास के स्कूलों में अवकाश घोषित
सूरजपुर। आज सोमवार सुबह सूरजपुर जिले के ओड़गी के कालामांजन जंगल में बाघ ने लकड़ी लेने जंगल गए 3 ग्रामीणों पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में जहां एक ग्रामीण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .वहीं दो ग्रामीण घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया . गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सूरजपुर के कलेक्टर इफतआरा ने घायलों से मुलाकात करने के बाद वन विभाग और राजस्व विभाग को लोगों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश दिए. पुलिस और वन अमले द्वारा कालामांजन इलाके की घेराबंदी की गई है वर्ल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंचने वाली है जिसके बाद बाघ का रेस्क्यू किया जाएगा जिसके बाद बाघ को करके जंगल में छोड़ा जाएगा . ज्ञात हो कि घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर कुदरगढ़ में सरगुजा संभाग की आराध्या देवी बागेश्वरी का धाम है जहां नवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मौजूद है। सूचना के बाद लोगो मे दहशत का माहौल है। सूचना के मुताबिक कुदरगढ़ धाम से महज 3 किमी दूर बाघ के होने की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जनकारी के अनुसार समयलाल पिता रूप साय (32 वर्ष), कैलाश सिंह पिता बाल साय (35 वर्ष), राय सिंह पिता रुज बिहारी (30 वर्ष) सोमवार की सुबह 6 बजे जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया. जिससे समयलाल कि मौत हो गई और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए हो गए है. घायल कैलाश सिंह को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया वहीं घटना के बाद ओड़गी के विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।