देखें वीडियो : रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बाघ की दहशत, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना
नंदू यादव । रामानुजगंज में बाघ की मौजूदगी से दहशत का माहौल है. जब से बाघ ने मवेशी को शिकार बनाया है. तब से यहां के लोगों में डर और खौफ है. वन विभाग भी अब अलर्ट हो गया है. बाघ ने मवेशी का शिकार शुक्रवार की शाम को किया. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप है.
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज अंतर्गत बाघ की दहशत से हड़कंप मच गया है. बाघ ने ग्राम परहिया डीह में एक मवेशी को भी अपना शिकार बनाया है वन विभाग के द्वारा मुनादी करवा कर ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है साथ ही बाघ की तलाश भी किया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में बाघ को भ्रमण करते हुए देखा गया था मोरन नदी के आसपास और मुख्य सड़क के किनारे तक पहुंच चुका था वन विभाग के द्वारा निगरानी की जा रही थी जिसके बाद बाघ जंगल के रास्ते से ही रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के ग्राम परहिया डीह के जंगल में पहुंच गया.
बैल को बनाया शिकार
बाघ ने अपनी भूख मिटाने के लिए ग्राम परहिया डीह के जंगल में चरने गए हुए एक बैल को अपना शिकार बनाया मवेशी को क़रीब 20 मीटर दूर तक घसीटते हुए ले गया. मवेशी को शिकार बनाने के बाद बाघ जंगल के दुसरे तरफ भाग निकला.
पिछले कुछ दिनों से जंगल में भ्रमण कर रहा बाघ
वन विभाग के मुताबिक यह बाघ एक जगह पर नहीं रहता है बल्कि इधर से उधर भ्रमण कर रहा है पिछले दिनों बच्छराज कुंवर धाम के जंगलों में भ्रमण कर रहा था धमनी फोरेस्ट रेंज के जंगल से होते हुए अब यहां तक आ पहुंचा.