एसडीएम से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने की मांग
बेमेतरा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वयं को 52 वर्ष की उम्र में बेघर बताने पर बेमेतरा के देवदास चतुर्वेदी ने राहुल गांधी को भूमि आवंटित करने अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा है. अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ जिला बेमेतरा को लिखे पत्र में देवा दास चतुर्वेदी ने लिखा है की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी व सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास दिनांक 24. 25. 26 फरवरी को हुआ था जहां पर उनके द्वारा अपने उदबोधन मे अपने उम्र को 52 वर्ष बताया गया और निवेदन पूर्वक यह स्वीकार किया गया कि ‘मेरी उम्र 52 वर्ष हो गया मेरे पास अभी तक खुद का पक्का मकान नही है जहा पर मै निवास कर सकू’
अतः आप से आग्रह है कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंर्तगत शासकीय भूमि सम्बलपुर रोड मे खसरा 659 नं, है जिससे उसके नाम पर 2.50 डीसमील जमीन आबंटित किया जाय जिससे केन्द्र सरकार के महत्वपूर्ण योजना ‘प्रधान मंत्री आवास’ का लाभ मिल सके. सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्का मकान मे रहने का सपना नरेन्द्र मोदी सरकार के महत्वपूर्ण योजना से पूरा हो सके।