अम्बिकापुर

रोड जामकर बैठे थे युवक, शिकायत पर रास्ता खुलवाने पहुंची गांधीनगर पुलिस की टीम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों में से चार आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

अंबिकापुर । बनारस मुख्य मार्ग में बीच सड़क पर डीजे लगाकर कुर्सी टेबल डालकर
बनारस मुख्य मार्ग पर डीजे में आपत्तिजनक गाना बजाते हुए बीच सड़क पर कुर्सी टेबल डालकर रास्ता जाम कर के बैठे युवाओं से रास्ता खुलवाने पहुंचे गांधीनगर पुलिस की टीम को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है अन्य आरोपी फरार हैं पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांधीनगर थाने में पदस्थ आरक्षक उमाशंकर साहू थाना गांधीनगर द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.03.23 को बनारस रोड में कुछ लोग डी.जे में आपत्तिजनक गाना बजाते हुए मेन रोड को टेबल एवं कुर्सी लगाकर मार्ग अवरूध किये जाने कि सुचना पर स्टाप के साथ प्रार्थी आर. उमाशंकर साहू मौक़े पर रवाना हुआ था प्रार्थी आरक्षक द्वारा रास्ता खोलने की बात बोलने पर आरोपीगणो के द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर प्राथी से मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उतपन्न किया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर सदर धारा 147, 149, 341,186, 353, 332, 294, 323, 506, भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुभाजीत मण्डल साकिन डिगमा, सुभाष राय साकिन डिगमा, मिंटु राय साकिन भगवानपुर, संजीव मंडल साकिन सुभाषनगर को गिरफ्तार किया गया हैं, मामले मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं जल्द ही अन्य आरोपी भी सरगुजा पुलिस के गिरफ्त मे होंगे।

आरोपियो का कृत्य सदर धारा का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं, मुख्य आरोपी के विरूध्द थाना गांधीनगर में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, स उ नि अनिल सिंह, नवल किशोर दुबे, स उ नि निर्मला कश्यप महिला प्रधान आक्षक राधा यादव आरक्षक उमा शंकर साहू अमृत सिंह, प्रविंद्र सिंह, रिंकू गुप्ता, अजय मिश्रा, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button