छत्तीसगढ़ के शिमला में अवैध उत्खनन का काम थमने का नहीं ले रहा नाम, अधिकारियों का साठगांठ का चल रहा खेल।
महेश यादव मैनपाट ।विकासखंड मैनपाट से लगा बिसरपानी में इन दिनों अवैध उत्खनन का कार्य अपने चरम सीमा पर है जानकारी के मुताबिक आज 3 मार्च को राजस्व अमले ने सूचना पाते ही स्पॉट पर एक जेसीबी वाहन को जप्त कर लिया है बता दें कि जेसीबी के द्वारा पत्थर खुदाई का कार्य किया जा रहा था गांव के कुछ लोगों ने राजस्व अमले को इसकी सूचना दी तत्काल राजस्व अमले की आला अधिकारी तहसीलदार मैनपाट शिवनारायण राठिया उनकी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाया और कमलेश्वर पुलिस के हवाले कर दिया,,
सूत्रों के हवाले से यह जानकारी प्राप्त हुई की इनमें कुछ दलाल शामिल हैं उनके द्वारा अवैध उत्खनन का काम कराया जा रहा है । बरहाल देखने वाली बात होगी कि तहसीलदार मैनपाट आगे की कार्रवाई किस प्रकार करते हैं फिलहाल तहसीलदार मैनपाट ने पंचनामा तैयार कर कमलेश्वरपुर थाने में सुपुर्द कर दिया है