चाचा ससुर ने बनाया जबरदस्ती शारीरिक संबंध….. ससुराल वालों ने बनाया वीडियो….दी वायरल करने की धमकी…..पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज
दुर्ग। एक विवाहिता ने अपने चाचा ससुर पर जबदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने इस आशय की शिकायत दुर्ग कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। शिकायत सामने आने के बाद जिले के राजनीतिक एवं पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया, हड़कंप मचना भी स्वाभाविक है क्योंकि यह मामला दुर्ग जिले के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुकात रखता है। इस संबंध में पुलिस से जानकारी के मुताबिक कसारीडीह कन्हैयापुरी चौक दुर्ग निवासी महिला ने शिकायत में कहा कि मेरे ससुराल वालों के द्वारा शारीरिक शोषण करते हुए मुझसे छुटकारा पाने की गरज से शारीरिक एवं मानसिक रुप से प्रताडि़त किया गया है । मेरा विवाह 6 दिसंबर 2014 को प्रेरित बैस निवासी सुंदर नगर रायपुर के साथ सामाजिक रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार हुआ था । मेरे ससुराल के रिश्ते में चाचा ससुर संजय बघेल जो कि गोल चौक रोहिणीपुरम रायपुर में निवास करता है, का मेरे ससुराल में नियमित रूप से आना-जाना है तथा उसके परिवार का भी आना-जाना है। संजय बघेल मेरे ससुराल वालों की अनुपस्थिति में मेरे अकेले रहने के दौरान आने-जाने लगा। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा अपने पति व ससुराल वालों को की गई, परंतु ससुराल वालों द्वारा मेरी बातों को अनसुना कर दिया गया तथा मेरे ससुराल वालों ने मुझसे कहा कि हमें मालूम है वह हमारे सहमति से आना जाना करता है। मुझे संजय बघेल की हरकत अच्छी नहीं लगती थी। जिसकी जानकारी मेरे द्वारा अपने पति, सास-ससुर को दी, परंतु मुझे आशाजनक सहयोग उनसे नहीं मिला ।जिससे संजय बघेल की हिम्मत और बढ़ गई तथा मेरे ससुराल वालों की अनुपस्थिति में आकर मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगा, तथा मेरे मोबाइल पर अश्लील मैसेज एवं शारीरिक संबंध स्थापित करने हेतु दबाव बनाने डाले जाने लगा, तब मैंने अपने मोबाइल का स्वीच ऑफ कर दिया, मेरे मोबाइल पर स्वीच आफ करने पर मेरे ससुराल वालों के द्वारा स्वीच आफ नहीं करने की बात की गई तथा मोबाइल का स्वीच आफ नहीं करने पर ठीक नहीं होगा की धमकी दी गई तथा मोबाइल हमेशा चालू रखने की हिदायत दी गई तब संजय बघेल के द्वारा पुन: अश्लील मैसेज करने लगा, परिवार वालों का असहयोगात्मक रवैया के कारण मैं संजय बघेल द्वारा भेजे गये मैसेज को इगनोर करती रही, संजय बघेल के द्वारा मुझे लगातार मैसेज करने कर धमकाने लगा, मुझे शारीरिक संबंध स्थापित करने दो, अन्यथा तुम्हे बदनाम कर दूंगा। तुम्हारे ससुराल परिवार के लोगों के साथ कैसे संबंध है। इसकी जानकारी तुझे है कहकर धमकाने लगा। मेरे ससुराल वाले विवाह दिनांक से शारीरिक व मानसिक रुप से परेशान करते रहे, तथा लगातार पैसों की मांग करते रहे, तथा संजय बघेल नाराज नहीं होना चाहिये उसे खुश रखो ऐसी बात मुझसे मेरे पति एवं सास-ससुर कहते थे । गरीब से गरीब व्यक्ति भी विवाह में कार देते हैं , कहकर मुझे मानसिक रुप से प्रताडि़त करते रहे। हमेशा मेरे ससुराल वाले विशेषकर सास एवं ननद द्वारा मुझे हमारे घर के लायक नहीं है कहते थे, लगातार मेरे पिता से मेरे पति द्वारा रुपये मांग कर लाने कहा जाता रहा, ना चाहते हुए भी अपने पति एवं परिवार वालों के दबाव में मैं अपने पिता से पैसा मांगती तब मेरे पिता द्वारा मेरे पति को रुपये नगद एवं बैंक खाते के माध्यम से प्रदान करते थे। यह सिलसिला लगातार चलता रहा, और मेरे पति द्वारा मुझे और पैसा लाने कहने पर मेरे द्वारा मना किया तब मुझे देख लेने की धमकी दी, तथा मेरे पति ने कहा कि तुम्हे मेरे साथ रहना है तो मायके से पैसा लाना होगा। 11.03.2020 को संजय बघेल का मेरे सास के मोबाइल पर फोन आया, बात करने के बाद मेरे ससुराल वाले मुझे घर में अकेला छोड़कर बिना बताये कहीं चले गये, ससुराल वालों के तुरंत जाने के बाद संजय बघेल मेरे ससुराल के घर पर आया, और मेरे बेडरूम में सीधा घुसकर जहां मैं कपड़े बदल रही थी, मुझे अकेला पाकर मेरे साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया, संबंध स्थापित करने के तत्काल बाद मैं कुछ समझ पाती, मैं बदहवास एवं तनाव में थी, तत्काल मेरे ससुराल वाले आ गये, और कहने लगे कि आज हम अपने मकसद में कामयाब हो गये, हम लोगों ने तेरे कृत्य का वीडियो बना लिया है, तथा मेरे ससुराल वालों के द्वारा लगातार फोन कर मेरे पिता को रायपुर आने का दबाव डालने लगे, तथा मेरे पिता और माता के रायपुर पहुंचने पर माता-पिता को वीडियो दिखाये तथा धमकी दिये कि वीडियो वायरल कर देंगे, या मेरे बेटे को दे दो , कहते हुए मुझे जबरदस्ती घर से निकाल दिया गया, तब से अपने मायके कसारीडीह दुर्ग निवास कर रही हूं, मेरे दांपत्य जीवन के पुनस्र्थापना की संभावना समाप्त होने की संभावना होने की संभावना को देखते हुए मैंने अपने माता पिता सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों को घटना की संपूर्ण जानकारी दी, तब मेरे परिवार वालों के द्वारा 31 मई 2020 को मेरे माता पिता एवं अन्य रिश्तेदार सहित समाज के कुछ वरिष्ठजन के साथ ससुराल गई थी, परंतु मुझे तथा मेरे साथ गये अन्य लोगों को मेरे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया, तब समाज के वरिष्ठ सदस्यों की पहल पर मेरे ससुराल वाले बातचीत हेतु तैयार हुए परंतु तब भी मुझे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया तथा मुझ पर बार-बार तलाक हेतु दबाव बनाये जाने लगा, तलाक ना देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। आवेदन में पीडि़त विवाहिता ने कहा कि मेरा जबरदस्ती शारीरिक शोषण करने वाले संजय बघेल एवं उसके सहयोग देने वाले मेरे पति , ससुर , सास एवं ननद के विरुद्ध विधि अनुसार कठोर कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। आवेदिका के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर अपराध धारा 376 (2) (च), 376 (च), 498 (ए), 506, 34 भादवि का अपराध पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।