तातापानी में रुद्र महायज्ञ 18 फरवरी से होगी शुरु
रामानुजगंज : तातापानी गर्म जल स्रोत स्थान पर ज्ञान यज्ञ परिवार के संस्थापक एवं जाने-माने सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में तीन दिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं ज्ञान यज्ञ का विशाल आयोजन 18 फरवरी से 21 फरवरी तक तातापानी महायज्ञ समिति के द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समिति के सदस्यगण लगे हुए हैं।
तातापानी महायज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रितेश ने बताया कि आयोजन को लेकर विगत कई माह पूर्व से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं वहीं लोगों में इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में भी भारी उत्साह है उन्होंने बताया कि 18 फरवरी के सुबह 8 बजे से तपेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित जलकुंड से नगर भ्रमण कर यज्ञ स्थली तक विशाल कलश यात्रा निकाला जाएगा। वही 19 फरवरी को सुबह 8:30 बजे से पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ पुरोहित नंद कुमार पांडे एवं काशी के सुधांशु मिश्र सहित अन्य ब्राह्मणगण के द्वारा किया जाएगा। 21 फरवरी को सुबह 11:30 बजे से भजन कीर्तन आचार्य बलदेव जी का प्रवचन एवं बजरंग मुनि के सानिध्य में विचार मंथन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। समस्त कार्यक्रम क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक चिंतक बजरंग मुनि के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहा है। श्री मुनि ने बताया कि इस महायज्ञ के माध्यम से सामाजिक संगति करण का अनूठा प्रयोग मेरे द्वारा किया जा रहा है। लोगो मे समझदारी, ज्ञान एवं भावना विकसित करने का लक्ष्य लेकर ज्ञान यज्ञ परिवार इस तरह के आयोजन को माध्यम बनाकर चल रहा है।