रामानुजगंज में चोरों की सक्रियता से नगरवासी में दहशत
नंदू यादव रामानुजगंज : नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है बीती रात चोरों के द्वारा बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया नगर के वार्ड क्रमांक 13 के एक व्यवसाई के घर में शादी थी घर से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन से वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा था घर वाले घर में ताला लगाकर बरात लेकर मांगलिक भवन गए थे इसी दौरान सूने मकान से अज्ञात चोरों के द्वारा 82 हजार रुपय चोरी कर लिए गये घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं कुछ मामले थाने तक जाते हैं वहीं छोटी मोटी चोरी की जानकारी तक थाने तक नहीं जाती जिस प्रकार से लगातार नगर में चोरी की घटनाएं हो रही हैं उससे दहशत का माहौल है वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बीती रात नगर के वार्ड क्रमांक 13 के व्यवसाई राजेंद्र ठाकुर के सुपुत्र सौरभ ठाकुर का विवाह वार्ड में ही बने पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में संपन्न होना था जो घर से बमुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है घर से बारात 8 बजे के करीब निकली और सभी के निकलते निकलते 8:30 बज गया था। 10 बजे के करीब जयमाला हो रहा था वही जयमाला का फूल घर के फ्रिज में रखा गया था जिसे लेने के लिए घर के ही लोग गए तो देखा कि 3 ताला अलमारी सहित स्टोर रूम का टूटा हुआ है जिसके बाद घर के अन्य लोगों की सूचना दी गई तो पता चला कि 82 हजार रुपय जो रखे गए थे उसे चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना के बाद वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस पहुंची।
बाल-बाल बचा लाखों का जेवर……
जिस दौरान घर के लोग जयमाला लेने घर में गए थे इसी दौरान घर में चोर मौजूद थे एवं हुए जिस अलमारी में लाखों रुपए के जेवर रखे गए थे उसे खोलने के जुगाड़ में थे परंतु मेंन समय पर घर में घर वालों के आ जाने के कारण वह भनक पाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के हाथ खाली……….
नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है वही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कई बार जो चोरी की घटना होने के बाद भी पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज तक नहीं की जा रही है। जिस कारण जब छोटी मोटी चोरी की घटनाएं हो रही हैं उसे लोग लेकर थाने तक नहीं जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व एक निजी स्कूल में भी चोरी की घटना हुई थी पुलिस के द्वारा सिर्फ आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई वहीं अन्य कई चोरी की घटना हुई है।