पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों की भूमि को तहसीलदार ने शिक्षक से कराया कब्जा मुक्त..दर्जनों पहाड़ी कोरवाओ ने हल्का पटवारी पर अभद्र व्यवहार का लगाया आरोप..हल्का पटवारी को तत्काल हटाए जाने की मांग
लखनपुर । विशेष पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के कई एकड़ भूमि को गांव के शिक्षक द्वारा अवैध कब्जा किया गया था कब्जे की भूमि को मुक्त कराने राजस्व विभाग के तहसीलदार आर आई पटवारी की टीम गठित कर मौका में पहुंच उक्त भूमि को कब्जे से मुक्त कराया राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों द्वारा हलका पटवारी के द्वारा दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया गया जिस पर तहसीलदार ने तत्काल पटवारी को हटाने का आश्वासन दिया।
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोसंगी के आश्रित ग्राम जामझोर में बीते दिन रविवार को लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से सादा कागज में बिक्री नामा 100,50, 20,10 , रुपए और कपड़ा (साड़ी) में पहाड़ी कोरवा जनजातियों का जमीन हड़पने का मामला प्रकाश में आया जिसमें जिला प्रशासन और राजस्व अधिकारी द्वारा 9 मई दिन सोमवार को लखनपुर प्रभारी तहसीलदार प्रभाकर शुक्ला ने ग्राम लोसंगी के आश्रित ग्राम जामझोर पहुंचे तथा स्कूल प्रांगण में समस्त पीड़ित पक्ष एवं आरोपी शिक्षक खगेश सिंह पैकरा को बुलाकर सभी पहाड़ी कोरवा जनजातियों की भूमि को जिनका नाम क्रम से जिसमें मुख्य रुप से गांव के उपसरपंच फूलचंद पहाड़ी कोरवा पिता ननका राम पहाड़ी कोरवा, बिखुन पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा,दिल बोधन पहाड़ी कोरवा पिता गुदु पहाड़ी कोरवा, सुकलाल पहाड़ी कोरवा पिता बिहानो पहाड़ी कोरवा, मुन्नाराम पहाड़ी कोरवा पिता बिहानोराम पहाड़ी कोरवा, नोहर साय पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, सिया बाई पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, रामनंदन पहाड़ी कोरवा पिता चमरा पहाड़ी कोरवा, बंदों बाई पहाड़ी कोरवा पिता सुखदेव पहाड़ी कोरवा, सुधानो बाई पहाड़ी कोरवा पिता मुन्ना पहाड़ी कोरवा, सुंदर साय पहाड़ी कोरवा पिता बोड़ू पहाड़ी कोरवा, चेतराम पहाड़ी करवा पिता कंचन राम पहाड़ी कोरवा के जमीन से शिक्षक के कब्जे से मुक्त करा कर उक्त भूमि भूमि पर पटा धारी पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को कब्जा दिलाया गया इस तरह के बात प्रकाश में आने के उपरांत आसपास गांव के काफी लोग एकत्रित हो गए थे जिसमें कुछ और लोगों के द्वारा शिक्षक के द्वारा और भी जमीन को कब्जा कर अतिक्रमण किया हुआ बताया गया तथा भूमाफिया स्वरूप पूरे गांव में काम करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
पहाड़ी कोरवा जनजाति के पीड़ित पक्षों के द्वारा वर्तमान में पदस्थ पटवारी देव साय मिंज की शिकायत समस्त पहाड़ी कोरवा के द्वारा तहसीलदार के समक्ष किया गया और बताया गया कि पटवारी के द्वारा हम सबको अश्लील गाली गलौज और टोनही- टोनहा कहां जाता है और आरोपी शिक्षक से मिलकर हम को धमकी भी दी गई तथा इसके ऊपर जल्द से जल्द करवाई नहीं हुआ तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के पास भी करने की बात पीड़ित पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के द्वारा कही गई-
उक्त बात को गंभीरता से लेते हुए जांच में आए प्रभारी तहसीलदार प्रभाकर शुक्ला ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया कि उक्त पटवारी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी