अम्बिकापुर

स्वास्थ्य विभाग ने दी सरगुजा संभाग की 37 महिला पर्यवेक्षकों को पदोन्नति..पदोन्नत महिला पर्यवेक्षकों का हुआ स्थानांतरण

अम्बिकापुर । सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ पी.एस. सिसोदिया ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार संभाग में कार्यरत 37 महिला पर्यवेक्षकों को पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत पर्यवेक्षकों को विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थानांतरण किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र हर्राटिकरा की श्रीमती रूकमणी शर्मा को जशपुर जिले के कोतबा सेक्टर, उप स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर की श्रीमती प्रतिमा गुप्ता को कोरिया जिले के सेक्टर कोटाडोल, उप स्वास्थ्य केन्द्र गहिला की श्रीमती उर्मिला एक्का को जशपुर जिले के सेक्टर छिछली, उप स्वास्थ्य केन्द्र ललितपुर की श्रीमती लखमनी तिर्की को जशपुर जिले के सेक्टर किलकिला, उप स्वास्थ्य केन्द्र काराबेल की श्रीमती शांतिदानी तिर्की को जशपुर जिले के सेक्टर सुरंगपानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कतकालो की श्रीमती रंजना तिग्गा को जशुपर जिले के सेक्टर दोकड़ा, उप स्वास्थ्य केन्द्र डिगमा की श्रीमती अरूणीदेवरी को कोरिया जिले के सेक्टर खड़गंवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र केसला की श्रीमती रजनी देवी तिग्गा को जशपुर जिले के सेक्टर कुकुरगांव तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फुन्दुरडिहारी की श्रीमती शांति मरावी को जशपुर जिले के सेक्टर कलिया में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा बलरामपुर जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र मुरका में पदस्थ श्रीमती निल कुसुम जयंती को बलरामपुर जिले के सेक्टर रनहत, सेक्टर धमनी श्रीमती सिसिलिया एक्का, उप स्वास्थ्य केन्द्र अधौरा की श्रीमती ग्रेस कुजूर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी की जननी लकड़ा, बलरामपुर की नइहरी टोप्पो, कृष्णपुर की दीपिका राय, करौंधा की शैल कुजूर, सूरजपुर जिले में उप स्वास्थ्य केन्द्र धरतीपारा की श्रीमती बलमदीना टोप्पो, सोनवाही की श्रीमती शारदा गुप्ता, देवनगर की श्रीमती इंद्रमणी कुशवाहा, सूरजपुर की विजिया साहू, कल्याणपुर की श्रीमती रीना गिरी, प्रेमनगर की श्रीमती प्रफुल्ला जायसवाल, मटीगढ़ा की श्रीमती पुष्पा तिर्की, खरसुरा की श्रीमती शशि जायसवाल, बंजा की श्रीमती सुनिता मंडल, तेलगांव की श्रमती लक्ष्मी रानी भक्ता, पचिरा की श्रीमती लक्ष्मी सिंह तथा रामेश्वरम की श्रीमती राजकुमारी गुप्ता को पदोन्न्त किया गया है।
कोरिया जिले के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र डोमनहिल की श्रीमती चंद्रा कोलारिया, खोंगापानी की श्रीमती संगीता दत्ता, खमरौधा की कु0 सीता काशी एवं कसरा की श्रीमती किरण सिंह को पदोन्नत किया गया है। जशपुर जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र आरा की श्रीमती मानो भगत को पदोन्नत किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button