कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में लगी भीषण आग, कुम्भकर्णीय नींद में वन विभाग..वन परिक्षेत्र अधिकारी पर लग रहे आरोप
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान/ओडगी
गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगलों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है, कई स्थानों से भीषण आगजनी के मामले सामने आने लगे हैं। हालाकि जिम्मेदार वन विभाग इस प्रकार के मामलों को झुठलाने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र से सामने आया है जहां के जंगलों में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है । वही इस वन परिक्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी कुम्भकर्णीय नींद में सोये हुये हैं । गौरतलब है की वन परीक्षेत्र कुदरगढ़ अंतर्गत बांक, असुरा, टमकी, कुदरगढ़, चम्पा जोर, चपदा, भवंरखोह, करवा सहित दर्जनों से ज्यादा गांव के जंगल भीषण आग के चपेट मे हैं, ग्रामीणो की माने तो जंगलों में आग लगने की सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र गुप्ता को देने का प्रयास किया गया पर काफी प्रयास करने के बाद भी इन अधिकारी का फोन रिसीव नही हुआ परिणामस्वरूप आग काफी तेजी से जंगल मे फैलने लगी । हालाकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने कुछ स्थानों पर लगे आग को बुझाने में काफी हद तक सफलता हांसिल की है।
निजी लाभ पाने देते हैं सैकड़ों पेड़ो की बली
जानकारों की माने तो गर्मी की मौसम में ग्रामीण महुआ बीनने के लिए जंगलों में अपना आशियाना बना लेते हैं और जानवरों से खुद को बचा सकें उसके लिए अपने आस-पास आग लगा कर खुद को सुरक्षा मुहैया कराते हैं यह सिलसिला कई वर्षों से चला आ रहा खुद के लाभ के चलते ग्रामीण सैकड़ो पेड़ों को आग के हवाले कर देते हैं।
विभागीय लापरवाही आई सामने
हालाकि शासन, प्रशासन द्वारा जंगलों को बचाने के लिए वन विभाग को व्यापक तैयारी करने को निर्देशित किया जाता है जिसमे अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने सहित प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न कार्ययोजना तैयार करने की बात कही जाती है पर वन विभाग के कुछ लापरवाह अधिकारियों के कारण यह योजना धरातल पर दूर-दूर तक नजर नही आती यही कारण है कि लोग जागरूकता के अभाव में जंगलों को आग के हवाले कर देते हैं।
जनप्रतिनिधियों ने बुझाई आग
बीते दिनों कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने वन अमला को देने का प्रयास किया परंतु वन विभाग की टीम मौंके पर नही पहुंच सका । उक्त आगजनी की जानकारी जैसे ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों लगी तत्काल मौंके पर पहुंचे और तेजी से फैल रहे आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाने में सफल रहे। इस कार्य मे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप सिंह, ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, महामंत्री प्रवीण गुर्जर व उपाध्यक्ष लालचंद शर्मा का प्रमुख योगदान रहा।
पेड़ो की हो रही अंधाधुंध कटाई, अवैध कारोबार को रोकने में वन विभाग असफल
कुदरगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगलों में बेसकीमती पेड़ों की प्रजातियाँ पाई जाती है जिसमे सरई, झिंगन, साल, महुआ, खम्हार, बबूल आदि प्रमुख हैं । जिनका कुछ वर्षों में अंधाधुंध कटाई कर अवैध कारोबार करने के मामले सामने आये हैं कुछ मामलों में वन विभाग ने कार्यवाही तो किया लेकिन इस अवैध कारोबार को रोकने में आज भी विभाग असफल रहा है।
करेंगे निरीक्षण
इस संबंध में नवपदस्थ डीएफओ मनीष कश्यप ने कहा कि जंगल मे लगी आग पर काबू पा लिया गया है दुबारा इस प्रकार की घटना न हो उसके लिए क्षेत्र में सतत निगरानी की जाएगी मैं स्वयं वन परिक्षेत्र का निरीक्षण करूंगा।