पेयजल की समस्या को लेकर सत्यनगर के ग्रामीणों ने की जिपं सीईओ से मुलाकात।
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान। जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सत्यनगर के ग्रामीण पेयजल की समस्या को लेकर जिला पंचायत सीईओ व प्रभारी कलेक्टर राहुल देव से मुलाकात किये। ग्रामीणों ने प्रभारी कलेक्टर को अपनी समस्या बताते हुये कहा कि ग्राम सत्यनगर के जुनापारा में स्थित सौर ऊर्जा चलित हैंडपंप लगभग डेढ़ वर्षों से खराब पड़ा हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो रही है साथ ही ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उक्त खराब पड़े सोलर सिस्टम को सुधरवाने के लिए कई मर्तबा क्रेडा विभाग के कार्यपालन अभियंता को अवगत कराया गया पर अभी तक सुधार नही कराया गया है। ग्रामीणों की समस्या सुन प्रभारी कलेक्टर राहुल देव ने तत्काल संज्ञान लेते हुये पीएचई विभाग को निर्देशित किया और हैण्डपम्प खनन करने को कहा । प्रभारी कलेक्टर के त्वरित संज्ञान से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने उनकी तुलना नायक फ़िल्म के क़िरदार से किया और कहा कि जिस प्रकार नायक फ़िल्म का मुख्य क़िरदार लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण करता है उसी प्रकार आज प्रभारी कलेक्टर व जिपं सीईओ राहुल देव ने किया है। लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण हो जाने से ग्रामीणों के साथ-साथ जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने प्रभारी कलेक्टर राहुल देव को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार जताया है। इस दौरान मोहली जनपद सदस्य जगेश्वर पैकरा, दीपचंद्र गुप्ता, विनय देवांगन, सुमित्रा पैकरा, बसंती, सुशीला, उर्मिला, अभिनव, बेचनी ,मुलर,किरन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।