जिला पंचायत उपचुनाव बिहारपुर चांदनी के कैलाशनगर में कांग्रेसियों के द्वारा वोट मांगने के लिए किया जा रहा कंबल वितरण
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज़ भैयाथान/ओडगी बिहारपुर – सुरजपुर जिले के जिला पंचायत उपचुनाव क्षेत्र क्रमांक 5 बिहारपुर चांदनी में आजकल चुनाव सरगमी तेज़ है वहीं क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है । प्रचार प्रसार के दौरान एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी है । भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रहे भाजपा अजजा मोर्चा के महामंत्री सत्यनारायण सिंह ने सीधे कांग्रेसियों के ऊपर आरोप लगाते हुए प्रचार के दौरान कैलास नगर में गर्म कंबल बांटते हुए पकड़ लिए जो कांग्रेसी समर्थक रनसाय खैरवार के लिए कंबल के बदले वोट का सौदा किया जा रहा था । इस बीच दोनों दलों में काफी तू तू में में भी हुआ ।
अजजा मोर्चा के महामंत्री ने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्यवाही करने की मांग की है । भाजपा समर्थित लोगो के द्वारा शासन प्रशासन के ऊपर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया जा रहा है ।