सरगुजा जिले के 90 हजार बच्चों को लगेगा कोरोनारोधी टीका.. सभी स्कूलों में एक शिक्षक होगा कोविड गार्जियन.. जिन बच्चों को सर्दी खांसी बुखार उन्हें स्कूल ना बुलाने के निर्देश
अम्बिकापुर । कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक विभागीय कार्यों एवं निर्माण कार्यां की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने केन्द्र सरकार के निर्णय के अनुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी टीकाकरण की तैयारी के लिए आवश्यक तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में करीब 90 हजार बच्चों को टीका लगाया जाएगा जिसमें स्कूलों में अध्ययनरत 45 हजार स्कूली बच्चे तथा उतने ही गैर स्कूली बच्चे शामिल हैं।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए जरूरी तैयारी स्कूल स्तर पर कराएं। सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीयन शुरू होगा तथा संभवतः 3 जनवरी 2022 से को-वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के रोकथाम की चर्चा करते हुए कहा कि स्कूलों में एक शिक्षक को कोविड गार्जियन के रुप में चिन्हांकित करें और उसे बच्चों में सर्दी, खासी व बुखार के निगरानी का दायित्व सौंपे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छःमाही परीक्षा शुरू होने वाली है इस दौरान जिन बच्चों को सर्दी, खासी या बुखार हो उन्हे स्कूल न बुलाएं। स्कूलों में किसी प्रकार की सामूहिक गतिविधि संचालित न करें।
कार्यालय प्रमुख बिजली बिल का भुगतान करें- कलेक्टर ने विद्युत विभाग के बिल देयकों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों के द्वारा कार्यालय भवन का विद्युत देयक लंबित है उसका भुगतान यथाशीघ्र करें। उन्होंने कहा कि यदि विद्युत देयक के लंबित राशि का पूरा भुगतान योग्य राशि उपलब्ध नहीं है तो संबंधित मद में जितनी भी राशि है उसका भुगतान करें। बताया गया कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, जल संसाधन, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग में सर्वाधिक विद्युत देयक की राशि लंबित है।
एक और गोठान में शुरू होगा बोरा निर्माण इकाई- कलेक्टर ने सोहगा गोठान में रीपा के तहत शुरू हुए बोरा निर्माण इकाई से मांग को देखते हुए इसे सीतापुर जनपद क्षेत्र के एक गोठान में बोरा निर्माण इकाई शुरू करने कहा ताकि सोहगा गोठान से ही बोरा ले जाने की नौबत न आए। कलेक्टर ने कहा कि यहां से बनने वाले बोरो की बिक्री खुदरा दर पर करें जिससे अधिक लाभ हो। उन्होंने मैनपाट महोत्सव की तैयारी के सम्बंध में चर्चा करते हुए कहा कि वन विभाग सड़क किनारें के पेड़ों की छंटाई व रंग-रोगन शुरू कराएं तथा लोक निर्माण विभाग साईनेज लगवाएं और खतरनाक स्थानों पर सुरक्षा घेरा भी लगवाएं।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर द्वय एएल धु्रव एवं श्रीमती सलाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।