क्वॉरेंटाइन सेंटर के दाल में “कीड़े मकोड़े”
लखनपुर विश्वव्यापी कोरोना वायरस कोविड 19 के विषाणु से शायद लाख डाउन में घर के अंदर बैठ बचा जा सकता है परंतु शासन प्रशासन के दिशा निर्देश पर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहराये गए लोगों को प्रदूषित कीड़े मकोड़े युक्त दाल भोजन में परोसने जाने की चर्चा होने से क्वॉरेंटाइन सेंटर में लोगों को ठहराया जाना कुछ हजम नहीं हो रहा लोगों का मानना है कि स्थानीय स्तर के लोगों को कोरोना जैसे बीमारी से नहीं वरन बीमार बनाए जाने का सेंटर खोल दिया गया है बेचारे सेंटर में ठहराया गए लोग अपने आप गांव ब्लॉक मुख्यालय में अजनबी गैर बना दिया है इस तरह के बर्ताव से सेंटर के लोग काला पानी सजा दिए जाने जैसे महसूस करने लगे हैं मामला ग्राम जुनाडीह स्थित आईटीआई क्वॉरेंटाइन सेंटर का है जहां 1 जून तक स्थानीय स्तर के प्रवासी 60 मजदूरों को ठहराया गया है परंतु सेंटर के व्यवस्था पर सवाल लगने लगा है। ठहराए गए लोगों को कीड़े मकोड़े भरा दाल परोसा जा रहा है लिहाजा व्यवस्था के संबंध में अभी तक प्रशासकीय अधिकारी कर्मचारी उदासीन नजर आने लगे हैं किसी ने भी इस बात को अपने संज्ञान में नहीं लिया।