सूरजपुर

ग्रामीण इलाकों में विकास के नाम पर ढोल पीटने वालों की खुल रही पोल..आज भी सड़क, पुलिया जैसे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं डबरीपारा के ग्रामीण

भैयाथान। ग्रामीण इलाकों में विकास को लेकर शासन प्रशासन तमाम दावे कर लें पर ज़मीनी स्तर पर हक़ीक़त कुछ और ही बयां कर रही है। देश को आजाद हुए सात दशक से भी ज्यादा हो गया पर आज भी कई ग्रामीण इलाकें ऐसे हैं जहां शासन और प्रशासन की योजनाएं नही पहुंच सकी है। मामला भैयाथान विकासखंड के ग्राम पंचायत बंजा के आश्रित ग्राम डबरीपारा का है जहाँ के ग्रामीण सड़क व पुलिया जैसे आवश्यक सुविधाओं से आज भी वंचित हैं लोगों की इस समस्या को न ही पंचायत स्तर से दूर किया जा सका है और न ही प्रशासनिक स्तर से हाल यह है कि यहां के ग्रामीणजन समस्या दूर न होने से मायूसी जीवन व्यतित करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्राम में जो सड़क है वह काफी खराब हो चुका है बरसात के समय कीचड़ तो सूखे मौसम में बड़े-बड़े गड्ढों से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है यह सड़क इतनी खराब है कि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन सेवाएं 108 व 102 को भी ग्राम में पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है वहीं ग्राम से सटे कोल्हुआ नाला में पुल बनवाने की मांग कई मर्तबा जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से की जा चुकी है परन्तु अभी तक कोई पहल नही किया गया उक्त नाले में पुल न होने से यहां के ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय भैयाथान जाने के लिए कोशो दूर घूम कर जाना पड़ता है।

सरपंच सचिव पर उठ रहे सवाल

वैसे तो ग्रामीण इलाकों की छोटी-मोटी मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें पर्याप्त राशि मुहैया कराती हैं। बात करें ग्राम पंचायत को चौदहवें, पन्द्रहवें व मूलभूत योजना के तहत मिलने वाले लाखों रुपये की तो यह राशि सिर्फ़ कागजों में ही खर्च कर दी जाती है, जमीनी स्तर पर यह राशि दूर-दूर तक नजर नही आती है अगर ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव चाहें तो इस राशि को मूलभूत समस्याओं में खर्च कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं, पर सरपंच सचिव का यह उदासीन रवैया लोगों के लिए रोष का कारण बनते दिखाई पड़ रहा है।

दूर होगी समस्या

ग्रामीणों की इस समस्या को भले ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने अनदेखा कर किया हो पर कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष ने लोगों की इस मूलभूत समस्या को दूर करने का भरोसा दिलाया है। दरअसल कांग्रेस सेवादल के सूरजपुर जिला अध्यक्ष छत्तरलाल सांवरे, महामंत्री वेदप्रकाश मिश्रा , आनन्द चौधरी, संदीप सिंह सहित अन्य अपने मोर्चा के कार्यकारणी विस्तार को लेकर क्षेत्र के दौरे पर हैं इस दौरान उन्हें बीते रविवार को डबरीपारा के ग्रामीणों की इस समस्या के बारे में जानकारी मिली और वे तत्काल डबरीपारा पहुंच ग्रामीणों के समस्याओं से रूबरू हुए और जल्द से जल्द कोल्हुआ नाला में पुल और जर्जर सड़क को सुधार कराने का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button