महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी पदयात्रा बेशर्मी की पराकाष्ठा .. एक और जहां केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर अपने हिस्से के टैक्स में कमी की वहीं राज्य सरकार चवन्नी भी कम करने को तैयार नहीं: विष्णु देव साय
अम्बिकापुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कांफ्रेंस में महंगाई को लेकर कांग्रेसियों द्वारा निकाले जा रहे पदयात्रा को बेशर्मी की पराकाष्ठा कहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि मोदी सरकार नें पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया है, फलस्वरूप पेट्रोल के दाम में 5 रूपये और डीजल में 10 रूपये की कमी आई है, जहां पेट्रोलियम पर लगने वाले टैक्स का 27 प्रतिशत राज्य सरकार के हिस्से में आता है परन्तु छ0ग0 की कांग्रेसी सरकार अपने हिस्से के टैक्स से चौव्वनी भी कम करने को तैयार नही हैं। छ0ग0 में कालाबाजारी और महंगाई चरम पर है,, बिजली की दर में भारी बढ़ोत्तरी से 1200 करोड़ का अतिरिक्त भार की मार जनता झेल रही है,, ऐसा लगता है कि छ0ग0 के सभी क्षेत्रों में माफियाओं का राज है, निर्माण से सम्बंधित सामानों के दाम बढ़ गये, सीमेंट का दाम बढ़कर प्रति बैग 330 रूपये पार कर गया, रेत-बालू के दाम चार गुने हो गये, अपराधी खुल्लेआम अपराध कर रहे हैं, जो कांग्रेस सरकार को दिखाई नहीं दे रहा है, आगे उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर मिथ्या प्रचार और ब्यर्थ का प्रदर्शन बंद करें, पदयात्रा निकालना छोड़ कर प्रायश्चित यात्रा लिकालें कांग्रेसी।
झीरम घाटी मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रशांत मिश्रा आयोग ने जो रिपोर्ट पेश किया है कांग्रेस सरकार उसे सार्वजनिक करने का हिम्मत करे जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।
कांग्रेस में दिखाई देने वाले अंतर्कलह पर चुटकी लेते हुये श्री साय ने कहा कि छ0ग0 की कांग्रेस सरकार पूरी तरह फेल है, जनहित कार्य से दूर सरकार अपनी कुर्सी बचाने में जुटी हुई है, कांग्रेस के एक गुट द्वारा दिल्ली में यह नारा दिया जाता है कि छ0ग0 डोल रहा, बाबा बाबा बोल रहा,, तो दूसरा छ0ग0…खड़ा है, भूपेश… अड़ा है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और भाजपा के अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, रामकिशुन सिंह, आलोक दुबे, संतोष दास, रूपेश दुबे, विकास पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, सर्वेस तिवारी, छोटू थामस एवं अन्य उपस्थित रहे।