जंगल में सैकड़ों पेड़ों की अंधाधुन कटाई, जंगल के बीचो बीच गोला और सिल्ली हो रहा तैयार, वन विभाग बना मुक दर्शक
इन दिनों लखनपुर वन परिक्षेत्र रेमहला , खिरहिर, कुंवरपुर , अलगा बेंदोपानी, आमा पानी,तिरकेला ,सुगाआमा, चांदो घण्टा डूंगु सहित अन्य जंगलों में अतिक्रमणकारियों और तस्करों के द्वारा बड़े- पैमाने पर बेशकीमती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए लकड़ी की तस्करी की जा रही है। साथ ही वन भूमि पर पेड़ों की कटाई कर कब्जे का खेल भी जारी है। तो वही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मुख दर्शक बने हुए हैं । वन विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष वनों की सुरक्षा और संरक्षण की योजना बनाई जाती है। लेकिन या सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है। वही पेड़ों की कटाई से वन्य प्राणियों के जीवन पर भी संकट उत्पन्न हो गया है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रेमहला है। जहां अतिक्रमणकारियों के द्वारा कई एकड़ वन भूमि में सैकड़ों इमारती पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हुए जंगल के बीच गोला और सिल्ली बनाया जा रहा है और वन विभाग इससे बेखबर है कहीं ना कहीं जिस तरीके से जंगल के बीचोंबीच पेड़ की कटाई कर गोला और सिल्ली का तैयार किया जा रहा।ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय कर्मचारी और अतिक्रमण कारी सांठगांठ कर इस पूरे खेल को अंजाम दे रहे हैं। तो वही दूसरा मामला ग्राम जुनाडीह सागौन जंगल का है। यह जंगल लखनपुर वन क्षेत्र कार्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है जहां लकड़ी तस्करों के द्वारा रात के अंधेरे में सागौन प्लांटेशन में आधुनिक मशीन से पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की तस्करी की जा रही है। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दी गई परंतु वन विभाग कार्यवाही के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति कर रही है अगर ऐसा ही ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब बड़े-बड़े जंगल ठूठ में तब्दील हो जाएंगे।
जुनाडीह उपसरपंच बाबर खान
जूनाडीह सागौन प्लांटेशन में पेड़ों की कटाई के संबंध में जूनाडीह उपसरपंच बाबर खान के द्वारा बताया गया कि लकड़ी तस्करों के द्वारा रात के अंधेरे में आरा मशीन से लकड़ी काट कर ले जाया गया है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि फॉरेस्ट के अधिकारी कर्मचारी एस क्षेत्र में मौके मुआयना नहीं करते हैं।
सरगुजा वन मंडला अधिकारी पंकज कमल
इस संबंध में वन मंडल अधिकारी पंकज कमल से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्राम रेमहला जंगल में अवैध कटाई के संबंध में 6 लोगों के विरुद्ध पी ओ आर कर मोदी की राशि हासिल कर ली गई है तथा मौके से सात चट्टा मिश्रित लकड़ी बरामद की गई।