Video : टंकी चढ़ाते वक्त एंगल मुड़ने से टंकी नीचे गिरा.. टंकी के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत दो घायल ..मैनपाट के ग्राम पंचायत अमगांव में हुई घटना नल जल योजना के तहत निर्माण में लापरवाही से हुआ हादसा
महेश यादव मैनपाट । मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत अमगांव में नल योजना के तहत लोहे के 30 फीट ऊंचे एंगल में रस्सी से बांध चढ़ाते समय 5 हजार लीटर क्षमता की सिंटेक्स टंकी के नीचे गिर जाने से उसमें दब 24 वर्षीय श्रमिक राम अवध पिता ध्रुवबली यादव बरडांड निवासी की मौत हो गयी . ग्रामीणों का आरोप है कि क्रेडा एवं पीएचई विभाग के द्वारा बगैर सुरक्षा मानकों का ध्यान रखे निर्माण कराया जा रहा था . जिससे यह हादसा हुआ . घटना से गांव में शोक व आक्रोश है .
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अमगांव में पेयजल की समस्या को देखते हुए शासन से नल जल योजना के तहत टंकी निर्माण व पाइप लाइन विस्तार की मंजूरी मिली थी . करीब सात सौ की आबादी वाले पंचायत के इस मोहल्ले में घर – घर पानी पहुंचाने क्रेडा विभाग के द्वारा करीब 25 से 30 फीट ऊंचा लोहे का एंगल लगाने के बाद कल शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे लोहे के एंगल में सिंटेक्स टंकी चढ़ाया जा रहा था . इसके लिए कुछ श्रमिक एंगल के ऊपर थे और रस्सी से टंकी बांध उसे ऊपर खिंचा जा रहा था इसी बीच टंकी नीचे खड़े श्रमिक राम अवध यादव के ऊपर गिर गया , जिससे निर्माण स्थल पर अफरा – तफरी मच गई . गंभीर चोट आने पर श्रमिक को मिशन चिकित्सालय अम्बिकापुर ले जाया गया जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया . बताया जा रहा है कि मृत श्रमिक परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था . उसकी दो व एक साल की दो बेटियां है . उसकी मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है . गांव आस पास में शोक की लहर फैल गई । परिवार व पत्नी रो रो कई बार बेहोश हो गये.