100 करोड़ टीकाकरण पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने , 3100 किलोमीटर की देशव्यापी सायकल यात्रा पर निकले सूरजपुर जिले के राजीव राजवाड़े.. अंबिकापुर के महामाया चौक से हुए रवाना
अम्बिकापुर- भारत द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान के सिर्फ ९ महीने के भीतर १०० करोड़ से अधिक नागरिकों के वेक्सीनेशन की बड़ी उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व टीकाकरण अभियान में लगे लाखों शासकीय अशासकीय लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करने की दृष्टि से आज सोहागपुर जिला सुरजपुर निवासी २६ वर्षीय राजीव कुमार राजवाड़े को देशभर में ३१०० किलोमीटर लम्बी सायकल यात्रा के लिए अम्बिकापुर के महामाया चौक से दोपहर १२ बजे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केसरी, विनोद हर्ष,विद्यानंद मिश्रा, जन्मेजय मिश्रा व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फुल,माला से स्वागत अभिनन्दन कर व श्याप्रशाद मुखर्जी चौक तक रैली निकालकर गंत्वय के लिए रवाना किया ! विदित हो कि तीन ध्वज क्रमशः राष्ट्रीय ध्वज,भगवा ध्वज व कमल फूल के ध्वज से सुसज्जित सायकल द्वारा राजीव कुमार अम्बिकापुर से व्हाया रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व अन्य नेताओं से मुलाकात कर मुम्बई, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी गुजरात सहित अन्य राज्यों से होते हुए दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट करेंगे !
इससे पुर्व राजीव कुमार राजवाड़े विगत १० अगस्त से १४ सितंबर तक अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों व कार्यों से प्रभावित होकर उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की दृष्टि, अनेकता में एकता व राष्ट्र प्रेम का संदेश लेकर रायपुर से मंडला मध्यप्रदेश, झांसी उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा होते हुए दिल्ली तक १६०० किलोमीटर की पदयात्रा सफलता पुर्वक कर चुके हैं !
मीडिया को अपनी सायकल यात्रा की जानकारी देते हुए राजीव कुमार ने बताया कि इस ऐतिहासिक टीकाकरण में जन भागीदारी, स्वास्थ्य कर्मियों की लगन,फ्रंट लाइन वारियर्स के साहस और देशवासियों की कर्तव्य परायणता तथा दृढ़ संकल्प शक्ति को सैल्यूट करने की दृष्टि से इस अभियान पर निकला हूं ! भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने राजीव कुमार राजवाड़े के हौसले व संकल्प शक्ति को नमन करते हुए कहा कि यह सुदीर्घ सायकल यात्रा टीकाकरण अभियान में लगे लाखों शासकीय अशासकीय सेवकों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद के साथ साथ उन लाखों मृतकों की श्रद्धांजलि भी होगी जिन्होंने कोरोना काल में सेवा कार्य करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया !
इस अवसर पर सर्वश्री निलेश सिंह , संजय गुप्ता,रविंद्र गुप्त भारती ,हरमिंदर सिंह , अनिल जायसवाल, अनिल तिवारी,तजिंखदर सिंह बग्गा ,शैलू सिंह, विकास वर्मा ,अवधेश सोनकर ,निरंजन राय ,अभय साहू,राकेश गुप्ता, मनोज कंसारी, अनुज तिवारी,नीरज वर्मा, राजेंद्र सिंह, अंकित जायसवाल अभिमन्यु श्रीवास्तव रविंद्र सिंह लक्की मार्कंडेय तिवारी ,देव वर्मा, सुनील बघेल, छोटे लाल माथुर ,धर्मेंद्र गुप्ता, अमित पटेल ,बाबी सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे !