जशपुर

Video : पत्थलगांव में मूर्ति विसर्जन करने जा रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 21 वर्षीय युवक की मौत, 20 घायल

दानिश खान ।  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दशहरे के दिन शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक तेजगति कार ने मूर्ति विसर्जन करने जा रहे कई लोगों को कुचल दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक की मौत हो गई है. घायलों को रायगढ़ भेजा गया है. गुस्साए लोगों ने कार ड्राइवर की जमकर पिटाई की है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जशपुर जिले के पत्थलगांव मे एमपी नंबर की कार का चालक लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब पत्थलगांव बाजारपारा में स्थापित माता दुर्गा का विसर्जन जुलुस निकला था। जुलुस में शामिल लोगों को कुचलते हुए 100 से 120 की स्पीड में कार सुखरापारा की ओर फरार हो गया बताया जा रहा है कि कार में गांजा लोड था इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है वहीँ लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें ईलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्थलगांव के नागरिकों ने थाना का घेराव कर दिया है वहीँ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग के साथ आरोपी पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल सुखरापारा में कार को जलाए जाने की खबर है वहीँ आरोपी को कापू थाना ले जाए जाने की सुचना आ रही है पत्थलगांव शहर के बीच हुए इस बड़े हादसे को लेकर नागरिकों में खासा आक्रोश है लोगों का कहना है कि गांजा तस्करी का मामला है जिसमें वे स्थानीय पुलिस की संलिप्प्ता का आरोप लगा रहे हैं। विसर्जन जुलुस के दौरान हुए इस बड़े हादसे के बाद पत्थलगांव की जनता आक्रोशित है और नगर बंद कर थाना का घेराव लोगों ने कर दिया है और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

इन सबके बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि ‘पत्थलगांव की घटना दिल दहला देने वाली है. एक गांजा तस्कर की गाड़ी पीछे से आती है और विसर्जन के जुलूस को रौंदते हुए निकल जाती है. 16 लोग गंभीर रूप से घायल होते हैं और एक की मौत होती है. कोई पुलिसकर्मी वहां पर नहीं दिखता, जबकि वहां रूट डायवर्ट किया जाना चाहिए.’

पूर्व सीएम ने कहा कि ये सीधा लापरवाही है. असामाजिक तत्वों का हौसला छत्तीसगढ़ में बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम लखीमपुर जा सकते हैं, तो यहां जाकर भी लोगों की पीड़ा सुननी चाहिए. मृतक परिवार को 50 लाख और घायलों को 10 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराएं. रमन सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाया जाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button