समाज को प्रदर्शन की विकृति से बचना होगा, ढोल-नगाड़े व आतिशबाजी कर मनाई अग्रसेन जयंती
उदयपुर। लोकनायक,समाजवाद व समता के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर अग्रवाल सभा उदयपुर द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में और भी व्यापकता लाने का संदेश दिया गया । मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गरीब बस्ती में फल वितरण कर महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई । अग्रवाल समाज के समस्त माता,भाई,बहन,बच्चों की उपस्थिति में उदयपुर नगर के मध्य मार्ग में शोभायात्रा निकालकर ढोल-नगाड़ा आतिशबाजी व अग्रसेन महाराज जिन्दाबाद के नारों के साथ नगर भर में प्रशाद का वितरण किया गया । शोभायात्रा पश्चात आयोजित मंचीय कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अग्रवाल पदाधिकारियों द्वारा दो दिन से चल रही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । उपस्थित समाज को संबोधित करते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल ने कहा कि हमारे समाज में निहित दान की भावना को नि: स्वार्थ करना होगा प्रदर्शन की विकृति से बचना होगा । उन्होंने समाज के बीच निरन्तर संवाद और सम्पर्क की दृष्टि से भवन निर्माण की आवश्यकता पर भी जोर दिया । विनोद हर्ष ने कहा कि हमारे समाज के लोगों का दृष्टिकोण और भी व्यापक होना चाहिए।महाराजा अग्रसेन का संपूर्ण जीवन मानव सेवा, समानता और भाईचारे के साथ चलने का संदेश देता है हम सबको ऐसा आचरण करना चाहिए कि हमारे समाज की स्वीकार्यता अधिक से अधिक लोगों के बीच हो । कार्यक्रम को कमलेश अग्रवाल,बाबुराम अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल व देशराज अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संयुक्त संचालन अभिषेक सिंघल व दीपक सिंघल तथा आभार प्रदर्शन सुभाष बंसल ने किया ।
इस अवसर पर बलबीर अग्रवाल,खजान चन्द अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल,दीपक सिंघल, सतीश अग्रवाल, विजय बंसल, मनोज अग्रवाल, ऋषिपाल अग्रवाल,मनोहर अग्रवाल, अशोक खेमका,बजरंग केदमा, सुरेश गोयल,पवन जिंदल,मनीष अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,सेवी अग्रवाल,गौरव अग्रवाल सहित सैकड़ों अग्रवाल पुरुष, महिला,युवा व बच्चे उपस्थित थे ।