जशपुर

अग्रसेन जयंती पर हजारों अग्र वंशजों ने निकाली शोभायात्रा, एक से परिधान में दिखे अग्रवंशी

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव। अग्रसेन जयंती का 49 वां महोत्सव आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया देर शाम 4:00 बजे लगभग शोभायात्रा निकाली गई ।अग्रसेन भवन से शोभा यात्रा की शुरुआत हुई तीनों प्रमुख मार्गों में शोभायात्रा विचरण करते हुए वापस अग्रसेन भवन में ही पहुंची ।इससे पहले अग्रसेन भवन में अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई थी सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रस्सा खींच प्रतियोगिता रही।। अग्रबंधु आज अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने संगठन एवं समरसता का परिचय दे रहे थे ।यह शोभा यात्रा के दौरान अपने कुल पुरुष भगवान अग्रसेन एवं माता माधवी के जयकारे लगा रहे थे अग्रशोभायात्रा के लिए विभिन्न समाज द्वारा शहर के प्रमुख तीनों मार्गों में व्यंजनों के स्टाल लगाए गए थे। अग्रवाल सभा की ओर से इन सभी का आभार व्यक्त किया गया। निश्चित समय पर शोभा यात्रा अग्रसेन भवन पहुंची शोभायात्रा की अगुवाई में उड़ीसा से आए ढोल नगाड़े की गूंज रही थी 7:00 बजे के लगभग मंच का कार्यक्रम शुरू हुआ ।अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों के अलावा अग्रवाल महिला मंडल अग्रवाल, नवयुवक समिति ,मारवाड़ी युवा मंच सभी ने भगवान अग्रसेन जी की पूजा अर्चना का समापन समारोह का आगाज किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने पूर्व में हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उपहार व प्रतीक चिन्ह भेंट किए। समाज के अनेक लोगों ने समाज पर अपने विचार व्यक्त किए। महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा ,दहेज प्रताड़ना, प्रीवेडिंग की बुराई जैसी कुरीतियों पर अपने विचार रखे ।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश अग्रवाल ने समाज को एकता के सूत्र में बंधे रहने की बात कही ।महिला मंडल की संरक्षक चंदा गर्ग ने भी महिलाओं के स्थान पर बात की। अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने युवाओं को संगठित रहने की बात कही ।देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा बाद में सभी अग्रवाल ने एक रसोई का बना ग्रहण कर 7 दिनों से चली आ रही कार्यक्रम का समापन किया।
अग्र शोभा यात्रा के दौरान सड़कों का दंश रहा भारी आज अग्रसेन जयंती के उपलक्ष पर समाज द्वारा अग्र सभा यात्रा का आगाज किया गया जिसमें समाज के हजारों लोग उपस्थित हुए थे महिला पुरुष बच्चे बालक बालिकाओं की उपस्थिति देखते ही बन रही थी उनकी आकर्षक वेशभूषा की सबने जमकर तारीफ की परंतु हमेशा की तरह दुर्भाग्य रहा कि सड़क के गड्ढे लोगों को परेशान करते रहे उड़ती धूल ने शोभायात्रा में काफी विघ्न पैदा किया।
उड़ीसा से आए विशेष नगाड़ों ने मचाई धूम पूरे शोभायात्रा के दौरान उड़ीसा राज्य से आए विशेष प्रकार के नगाड़े बजाते लोगों आकर्षण का केंद्र बना रहा।
भगवान अग्रसेन के रूप में विजय अग्रवाल ने वेशभूषा धारण का लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button