मैनपाट दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जवानों को वायु सेना के MI -17 हेलीकाप्टर से ले जाया गया रायपुर
अम्बिकापुर । .2 अक्टूबर 2021 को प्रातः 9:30 बजे पीटीएस मैनपाट से वी आई पी ड्यूटी हेतु जिला मुंगेली जा रहे नवआ रक्षकों की बस मैनपाट से नीचे उतरते वक्त ग्राम आमगांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी बस में कुल 38 नव आरक्षक बैठे हुए थे जिसमें से 16 नवा रक्षकों को चोट आई जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था उसमें से 3 नव आरक्षक गंभीर रूप से घायल थे जिसमें जितेंद्र ध्रुव कमलेश कोर्राम भास्कर प्रधान को बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट करा कर mi-17 से दरिमा एयरपोर्ट जिला सरगुजा से रायपुर शिफ्ट किया गया है.
हेलीकॉप्टर दरिमा एयरपोर्ट से 4:00 बज कर 23:00 मिनट पर टेकऑफ हुआ है और प्राप्त जानकारी के अनुसार 5:20 पर रायपुर में लैंड कर चुका है बाकी अन्य घायलों का उपचार जिसमें प्रवीण लकड़ा विकास पटेल नितिन यादव प्रदीप जायसवाल का उपचार जिला अस्पताल अंबिकापुर में किया जा रहा है एवं अन्य को सामान्य चोट होने से अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है