किसान सहित हर वर्ग कांग्रेस सरकार से मुक्ति की बाट जोह रहा है – विनोद हर्ष
लुण्ड्रा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा लुण्ड्रा द्वारा जिला संगठन के आह्वान पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष काशी केसरी व भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में लुण्ड्रा तहसील में ६ सूत्रीय मांगों को लेकर बरसते पानी में रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। विभिन्न मांगों में कांग्रेस सरकार द्वारा जारी घोषणा पत्र के अनुसार किसानों को २ साल के बकाया बोनस राशि को तत्काल भुगतान करने,धान की शेष राशि भुगतान करने,अघोषित बिजली कटौती को शीघ्र बन्द कर निर्बाध आपूर्ति करने,बढ़ाई गई बिजली दरों को तत्काल वापस लेने, किसानों को लगातार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने व अगले सत्र में नवम्बर माह से ही धान खरीदी प्रारंभ करने व बारदाने की व्यवस्था खरीदी से पूर्व सुनिश्चित करने की मांग को ज्ञापन में शामिल किया गया था। भाजपा उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली के कारण किसान सहित हर वर्ग संकट ग्रस्त है। कृषि,रोजगार,आधारभूत संरचना, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर,गरीब,दलित सहित हर व्यक्ति इस सरकार से मुक्ति की बाट जोह रहा है ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यक्रम में किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सतीश जायसवाल,राजू मानिकपुरी, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष धनराम नागेश,रहमर, जीतेन्द्र यादव,बाली यादव,सन्त राम,आशीष सोनी,अजय सिंह,जीवन मिंज,राम किशुन यादव सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।