Corona Breking
अम्बिकापुर का शिवधारी कॉलोनी कंटेंनमेंट क्षेत्र घोषित… मेडिकल फैसिलिटी के अतिरिक्त बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति आवश्यक सामग्री की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जाएगी
अम्बिकापुर अंबिकापुर के शिवधारी कॉलोनी के एक हिस्से को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कल रात यहां की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी ।
गौरतलब है कि 31 मई की देर रात अम्बिकापुर की दो महिला महिलाओं का कोरोना सैंपल का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। ये दोनों महिलाएं कुछ दिनों पूर्व हैदराबाद व कानपुर से लौटी थी ।दोनों महिलाएं अम्बिकापुर के शिवधारी कॉलोनी व मिशन चौक की रहने वाली थी ।इनमें से एक महिला चोपड़ा पारा स्थित होटल कृष दक्ष व दूसरी महिला बौरी पारा स्थित सिटी इन होटल में पेड क्वॉरेंटाइन थी ।