छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

प्रतापपुर- राजपुर सड़क की मिली स्वीकृति.. मंत्री प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को किया आश्वस्त.. मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने प्रतापपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी समस्याएं..

पोड़ी मोड़- प्रतापपुर।मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने आज विधानसभा प्रतापपुर क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनीं।करसी,मकनपुर,बरबसपुर सहित अन्य गांवों के दौरान उनके साथ शक़्कर कारख़ाना उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,बनवारी लाल गुप्ता व अन्य लोग भी उपस्थित थे।बरबसपुर में ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क की बदहाल स्थिति की बात रखी जिसके बाद मंत्री प्रतिनिधि ने सम्बन्धित अधिकारियों से उनके सामने बात की जिसके बाद बताया कि प्रतापपुर से राजपुर तक नवीन सड़क की स्वीकृति मिल गई है।आबंटन आते ही इसके टेंडर की प्रक्रिया चालू की जाएगी,ग्रामीणों ने हैंडपम्प सहित अन्य मांगें रखीं जिसके बाद उन्होंने आवश्यक स्थानों की सूची मांगी और आश्वस्त किया कि पेयजल की समस्या दूर करने शीघ्र नलकूप उत्खनन कराये जाएंगे।इस दौरान उनके सामने पेंशन,आवास सहित अन्य समस्याएं भी सामने आईं जिनको लेकर उन्होंने अधिकारियों से बात की।
मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव ने भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती कोरोना है जिससे हम सबको मिलकर लड़ना है,आज हम प्रतापपुर क्षेत्र में सुरक्षित महससू कर रहे हैं लेकिन हमें लापरवाह नहीं होना है और नियमित तौर पर सतर्क रहना है।शासन ने भले ही लॉक डाउन समाप्त कर दिया है लेकिन हमें सावधानियां लॉक डाउन की तरह ही अपनानी हैं।खुद की सुरक्षा खुद के हाथों में हैं इसलिये हमेशा सावधान और सुरक्षित रहें।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता,ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button