रायपुर। राज्य सरकार ने आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग में बड़ा फेरबदल किया है। इसके तहत ईओडब्ल्यू चीफ जीपी सिंह को हटा दिया गया है। राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए जीपी सिंह को वापस पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। अभी जीपी सिंह को कोई विभाग नहीं दिया गया है। इधर, रायपुर एसएसपी आरिफ शेख को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ईओडब्ल्यू-एसीबी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आरिफ शेख अब राजधानी के पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसीबी-ईओडब्ल्यू का भी जिम्मा संभालेंगे।
इधर आईपीएस नेहा चंपावत को गृह विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। नेहा चंपावत छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव होंगी। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अभी छत्तीसगढ़ में आईपीएस अरूणदेव गौतम गृह सचिव का जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनके साथ-साथ नेहा चंपावत भी गृह विभाग में जिम्मेदारी संभालेगी। दरअसल अभी अरूणदेव गौतम के पास दो बड़े विभाग की जिम्मेदारी है, ऐसे में उनका बोझ हल्का करने के लिए नेहा चंपावत को ये जिम्मेदारी दी जा रही है।
2004 बैच की आईपीएस हैं नेहा चंपावत
नेहा चंपावत 2004 बैच की आईपीएस अफसर हैं। नेहा महासमुंद की एसपी रही है। वहीं सरगुजा रेंज की डीआईजी का जिम्मा भी वो संभाल चुकी है। अगस्त 2018 में नेहा को सरगुजा से वापस पीएचक्यू बुलाया गया था।