अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सरगुजा ने गुमास्ता एक्ट के संदर्भ में निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन , ‘कहा या तो गुमास्ता एक्ट हटा दें या कड़ाई से करवाएं पालन’
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स सरगुजा द्वारा निगम आयुक्त को ज्ञापन सौप गुमास्ता एक्ट,शहर में लगे होर्डिंग की निविदा व सार्वजनिक शौचालयों का संदर्भ में चर्चा की गई।चैम्बर के जिलाध्यक्ष अजीत अग्रवाल व कार्यकारी अध्यक्ष शुभम अग्रवाल द्वारा उनसे मुलाकात कर गुमास्ता एक्ट के संदर्भ में बताया कि अम्बिकापुर में मंगलवार को एक्ट के तहत दुकानों को बंद रखने का नियम है।कुछ व्यापारियों द्वारा तो एक्ट का पालन किया जाता है मगर कुछ के द्वारा नही किया जाता।जिससे पालन करने वाले व्यापारियों के ग्राहक टूटने का संकट सामने आने के कारण विरोध किया जाता रहा है।चैम्बर ने निगम आयुक्त को साफ तौर पर कहा कि या तो गुमास्ता एक्ट हटा दिया जाए या फिर कड़ाई से पालन करवाया जाए है।जिसपे निगम आयुक्त ने कड़ाई से पालन करवाने का आश्वासन दिया।