बलरामपुर

वाड्रफनगर में सत्र न्यायालय भवन हेतु रास्ता हुआ साफ उच्च न्यायालय से बहुत जल्द मिल सकती है अनुमति

लालचंद शर्मा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड मुख्यालय में जिला सत्र न्यायालय की शुरुआत का रास्ता हुआ साफ, उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट श्री कुरेशी के द्वारा वाड्रफनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत रजखेता में कोर्ट भवन मजिस्ट्रेट क्वार्टर सड़क व स्टाफ क्वार्टर को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया राजस्व एवं वन विभाग के द्वारा संयुक्त रुप से न्यायालय भवन निर्माण के लिए भूमि के अलग-अलग स्थान (जगह) दिखाए गए जिला जज के नेतृत्व में जजों एवं वकीलों के साथ साथ अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने मौके पर जाकर स्थल का निरीक्षण करते हुए न्यायालय भवन के लिए उपयुक्त जगह को प्रस्तावित किया ग्राम पंचायत रजखेता निवासी विजय मिश्रा के द्वारा अपने खाते की निजी भूमि लगभग 3 एकड़ जिसकी अनुमानित मार्केट कीमत लगभग ₹6 करोड़ को दान स्वरूप कोर्ट निर्माण के लिए शासन को दिए वहीं जिला जज ने भूमि दान करता के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए कहा कि आज के दौर में जहां एक -एक इंच भूमि की लड़ाई लोग कोर्ट तक लड़ते हैं एवं न्यायालय को लोक अदालत के माध्यम से सुलह कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है ऐसे में विजय मिश्रा के द्वारा दी जा रही भूमि दान कई मायने में महत्वपूर्ण एवं उद्देश्य पूर्ण होगी लोगों के लिए मिसाल होगी जो करोड़ों की भूमि शासन को ध्यान कर न्याय की मंदिर निर्माण कराने में भूदान किए हैं वही भूमि दान करता ने भी सहर्ष भूमिदान की बात स्वीकार करते हुए कहा कि यह मुझे गौरव प्रदान करता है कि मेरे पिता के द्वारा वाड्रफनगर शहर को बसाने के लिए भूमिदान की गई थी मैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए न्याय की मंदिर बनाने के लिए लगभग 3 एकड़ भूमि दान स्वरूप प्रदान कर रहा हूं ताकि हमारे क्षेत्रवासियों के लिए सुलभ न्याय, सस्ता न्याय मिले भूमिदान को लेकर मेरा पूरा परिवार मेरे पूर्वजों के पद चिन्हों पर चलने में मेरा मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं । इस दौरान प्रथम श्रेणी न्यायाधीश अमनदीप तिर्की न्यायाधीश खाखा, वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा, तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत वाड्रफनगर वेदप्रकाश पांडेय, एसडीओ (वन)श्याम सिंह देव, वनपरीक्षेत्र अधिकारी अशोक तिवारी, एसडीओ पीडब्ल्यूडी राजीव वर्मा, राजस्व निरीक्षक को बैस के साथ- साथ पटवारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button