लखनपुर

वन विभाग ने छापामार कार्यवाही कर शिक्षा कर्मी सहित दो लोगों के घर से 3लाख रुपये की इमारती लकड़ी किया जप्त

मुख्य वन संरक्षक वन वृत्त सरगुजा अनुराग श्रीवास्तव सरगुजा वन मंडलाधिकारी पंकज कुमार कमल के मार्गदर्शन में लखनपुर वन विभाग के एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में वन आमला के द्वारा 12 से 14 अगस्त तक लखनपुर सहित ग्राम तिरकेला में छापामार कार्यवाही करते हुए 3 लाख से अधिक की इमारती लकड़ी जप्त की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर वन अमला के द्वारा सर्च वारंट जारी करते हुए कुन्नी बिट के कटाई पानी जंगल में 12 व 13 अगस्त को तिरकेला पण्डो पारा निवासी बलिंदर धरमपाल के पास से 22 नग साल चिराग आरा मशीन सहित अन्य सामग्री जप्त कर 3 काश्तकारों को पकड़ा है। तो वहीं वन विभाग के द्वारा 14 अगस्त को लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 7 निवासी तबरेज खान व शिक्षा कर्मी समशीदा बेगम के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए 32 नग पटरा 2 नग खिड़की 6 नग चौखट 4 नग मिक्स लट्ठा सागौन साल सीसम लगभग 3 लाख रुपये की इमारती लकड़ी जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी के द्वारा बताया गया कि लगातार क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसके बाद पर सर्च वारंट जारी कर तीन स्थानों में छापामार कार्रवाई करते हुए 3 लाख रुपये से अधिक की इमारती लकड़ी जप्त करते हए तबरेज खान ,समसीदा बेगम, धर्मपाल, बलिंदर के खिलाफ कार्यवाही की गई है। साथ ही क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी ने कहा कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी को लेकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। इस पूरी कार्यवाही में वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी, उड़नदस्ता दल वन मंडल सरगुजा प्रभारी धर्मजीत पटेल एवं स्टाफ, परिसर सहायक कुन्नी (प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल) परिसर सहायक लखनपुर, परिसर सहायक अरगोती ,चांदो, परिसर रक्षक लखनपुर , कुन्नी,तुरगा,कटिण्दा, सहित लखनपुर पुलिस बल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button