आज से स्कूलों में लौटी रौनक, कलेक्टर ने नर्मदापुर स्कूल में कक्षा संचालन का लिया जायजा, कोविड नियमो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश
अम्बिकापुर । कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूलों की कक्षाएं शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त से खुलने से जिले के स्कूलो में फिर से रौनक लौट आई। 10 वी और 12 वी की कक्षाएं 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ खुले। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने सोमवार को मैनपाट जनपद के नर्मदापुर स्थित स्वामी आत्मानन्द शासकिउ6 अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण कर कक्षा संचालन का जायजा लिया। उन्होंने एक विद्यार्थी को एक बेंच में बैठाने तथा कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उपस्थित विद्यार्थियों से पूछा कि कितने दिन बाद स्कूल आये हैं, स्कूल खुलने के पहले कैसे पढ़ाई करते थे, स्वयं एवं परिवार के सभी पात्र सदस्य कोविड टीकाकरण करा लिए है।उन्होंने विद्यार्थियों से स्कूल में ,मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने कहा।
कलेक्टर ने 10 वी और 12 वी के विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षकों की विषयवार संख्या तथा स्कूल में उपलब्ध संसाधनो की जानकारी ली। कक्षा निरीक्षण के दौरान पर्याप्त रोशनी के लिए उच्च क्षमता के बल्ब लगाने तथा फर्श की फ्लोरिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल के कार्यालयीन कार्य के सुचारू संपादन के लिए सहायक की पदस्थापना करने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। उत्कृष्ट स्कूल में ज्यादा से ज्यादा बच्चो के प्रवेश के लिए लोगो का विश्वास अर्जित करने कहा। कलेक्टर ने स्कूल में मास्क एवं सैनिटाइजर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताया गया की अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा 10 वी में 129 एव 12 वी में 106 विद्यार्थियो का प्रवेश हुआ है। कक्षाएं प्रातः 10 से 4 बजे तक संचालित होंगी। विद्यार्थियों को मास्क पहनने तथा 50 प्रतिशत की उपस्थिति के संबंध में जानकारी दी गई है।
इस दौरान सहायक कलेक्टर श्वेता सुमन,बीईओ सुनिल पाण्डेय,प्राचार्य हेमचरण पटेल, डीएमसी संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे।