अवैध नशीली दवाइयों के विरुद्ध सूरजपुर पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर। अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के सख्त निर्देश पर नशीली कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में बीते रविवार को थाना प्रतापपुर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम लोलकी जोड़ा सरईपारा में घेराबंदी कर थाना चंदौरा क्षेत्र के मोहम्मद जाहीद खान व धर्मपाल सिंह को हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनके कब्जे से 91 नग कोडेक्स नशीला कफ सिरप जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत 55 हजार रूपये है। पुलिस ने नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त करते हुए दोनों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एएसआई राजेश तिवारी, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मिथलेश गुप्ता, हरीशचंद दास व अभय तिवारी, सक्रिय रहे।