सूरजपुर

महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने सूरजपुर पुलिस ने ‘हिम्मत कार्यक्रम’ किया प्रारंभ

सूरजपुर। माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम व महिला सशक्तिकरण को लेकर पुलिस विभाग को निर्देश दिए थे इसी परिपेक्ष्य में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार, 02 अगस्त 2021 को मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाड़े, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत राहुल देव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीप्ती स्वाई व भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता के द्वारा मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर किया गया। सर्वप्रथम स्वागत उद्बोधन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हिम्मत कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर काफी प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि हिम्मत कार्यक्रम से न केवल शहरी बल्कि सुदुर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं एवं बालिकाओं को भी आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिलेगा और वे अपनी सुरक्षा के लिए सशक्त बनेगी। संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दिया जायेगा, उन्होंने सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार संवेदनशीलता के साथ रचनात्मक एवं सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को गंभीरता से लेते हुए एक के बाद एक कार्ययोजना बनाकर उसे अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के माध्यम से जुड़े रहे महिला-बालिकाओं को उनके रूचि अनुसार लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन मार्गदर्शन एवं पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि हिम्मत कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशासनिक टीम पूरे दिन कैम्प कर प्रशिक्षित महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनसे शिक्षा एवं रोजगार की आवश्यकता को जानते हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण को लेकर हिम्मत कार्यक्रम की शुरूवात पर सूरजपुर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कलेक्टर श्री सिंह हिम्मत कार्यक्रम को नियमित रूप से स्थाई संचालन को लेकर आगामी दिनों में ठोस कदम उठाने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा सर्वोपरि है जिसे ध्यान में रखते हुए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतु हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये महिला-बालिकाएं सेल्फ डिफेंस के तकनीक का प्रशिक्षण लेकर सशक्त बनेंगी ताकि विपरित परिस्थिति में हिम्मत के साथ उसका मुकाबला कर अपना बचाव कर सकें। उन्होंने कहा कि जीवन में जब भी अवसर मिले उसे स्वीकार करते हुए सदैव अच्छे कार्यो एवं सेवा हासिल करने प्रयासरत रहे, सफलता जरूर मिलेगी। हिम्मत कार्यक्रम का प्रशिक्षण पुलिस लाईन में दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि पहला बैच 100 महिला-बालिकाओं को होगा और प्रशिक्षण 1 महिने तक चलेगा, इसी प्रकार प्रशिक्षण नियमित रूप से चलते रहेंगे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती भगवती राजवाड़े ने कहा कि सूरजपुर पुलिस के हिम्मत कार्यक्रम से अपनी सुरक्षा को लेकर आगे बढ़े, किसी छोटे कदम से ही बड़ी शुरूवात होती है, गलत काम का हिम्मत से डटकर सामना करें।
सूरजपुर पुलिस के हिम्मत लोगो का हुआ अनावरण
कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ सहित अन्य अतिथियों के द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण से जुड़ी सूरजपुर पुलिस के हिम्मत लोगो का अनावरण किया। अतिथियों के मानस पटल पर कार्यक्रम अक्षुण्ण रखने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मंच का संचालन एसआई सुनीता भारद्वाज एवं आभार प्रर्दशन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।

आत्मरक्षा से जुड़े डेमो का किया गया प्रदर्शन
हिम्मत कार्यक्रम के दौरान कोच मदनेश्वर कुमार रवि, चंदन टोप्पो व सुरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में बालक-बालिकाओं के द्वारा ग्रुप पंचिंग, किक, जुड़ो एवं फाईन का शानदार प्रस्तुती दी गई। इस प्रस्तुति में ब्लैक बेल्ट बलराम ठाकुर, सुलेन्द्र सोनवानी, सोम्या, इपसा के.सी. नैतिक रवि की सराहनीय भूमिका रही।

हिम्मत कार्यक्रम पर आधारित शानदार विडिया क्लीप किया गया प्रदर्शित
सूरजपुर पुलिस के द्वारा महिला-बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण को लेकर एक शानदार विडिया क्लीप प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया इस विडियों को देखकर महिला-बालिकाएं प्रशिक्षण के प्रति गंभीर दिखी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, महिला बाल विकास अधिकारी चन्द्रवेश सिसोदिया, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, थाना प्रभारी धर्मानंद शुक्ला, दीपक पासवान, किशोर केंवट, विपिन लकड़ा, सुभाष कुजूर, स्थापना प्रभारी अखिलेश सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, चौकी प्रभारी सुनील सिंह, संजय सिंह, संजय गोस्वामी, चेयरमेन रेड़क्रास सोसायटी रामकृष्ण ओझा, एसआई रश्मि सिंह, आराधना बनोदे, छन्दा, वीना शर्मा, गीता पूरी, रश्मि शर्मा, पूजा गिरी, सहित सूरजपुर, विश्रामपुर, बसदेई से प्रशिक्षण में भाग ले रहे महिला व बालिकाए, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी व पत्रकारगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button