लखनपुर

आरटीआई कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा तथा आयुष्मान भारत योजना ऑपरेटर पद नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल

लखनपुर । आरटीआई कार्यकर्ता संदीप गुप्ता के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति कर जानकारी दी गई है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना के आधिकार अधिनियम 2005 के तहत यह जानकारी चाही गई थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर और उसके अंतर्गत आने वाले समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने ऑपरेटर कार्य कर रहे हैं और उनकी योग्यता इस पद में कार्य करने हेतु योग्य है या नहीं और जब आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के द्वारा इसका जवाब पोस्ट के माध्यम से भेजा गया उन दस्तावेजों को देखने व पढ़ने के बाद यह पता चला कि यहां पदस्थ 04 ऑपरेटरों में से दो ऑपरेटर ऐसे है वह ना तो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स किया है और ना ही उनकी कोई अनुभव क्षमता रही है. इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालक के द्वारा मोटी रकम घूस में लेते हुए इनकी नियुक्ति की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है . यदि जब बिना किसी अनुभव और बिना योग्यता वाले ऑपरेटर है तो उन स्थानों पर दर्ज होने वाले केसों की संख्या में वृद्धि किस प्रकार पाई जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता संदीप गुप्ता ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

Related Articles

One Comment

  1. बहुत अच्छी पत्रकारिता आपके द्वारा किया जा रहा है| बहुत बहुत बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button