किसान मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , समितियों में खाद की कमी का है मामला
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान। प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकरण साहू के मार्गदर्शन में भैयाथान व भटगावँ मंडल के किसान मोर्चा के द्वारा मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के भूपेश सरकार के नाकामी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । साथ ही खाद की कमी व किसानों के परेशानियों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामू गोस्वामी, किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रकाश दुबे, भाजयूमो जिला महामंत्री शांतनु गोयल, मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू , भटगावँ मंडल अध्यक्ष सुभाष राजवाड़े, सीताराम कुशवाहा व किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि कि,छत्तीसगढ़ के सहकारी समितियों में खाद की किल्लत से किसानों को काफी परेशानी हो रही है, कांग्रेस सरकार की ढाई साल का कार्यकाल पूर्णरूप से कुशासन का कार्यकाल रहा है, यह सरकार किसान विरोधी है बड़े-बड़े वादे करके कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई है, पर किसानों के हित में किये वादे को यह सरकार भूल चुकी है। भूपेश सरकार के नाकामी के कारण सही समय में किसानों को खाद यूरिया नहीं मिल पा रहा है किसान खाद यूरिया के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं इसके बाद भी खाद यूरिया नहीं मिल पा रहा है जबकि धान के फसल की थराई व रोपाई का कार्य प्रारम्भ हो चुका है इस समय किसानों को यूरिया राखड़ खाद की काफी आवश्यकता है पर प्रदेश की भूपेश सरकार इसकी पूर्ति नही कर पा रही है। नेताओं ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की पंद्रह वर्षों तक सरकार रही पर किसानों को कभी भी खाद यूरिया की कमी नहीं हुई थी धान की फसल बुआई से पूर्व ही किसानों को खाद मुहैया करा दिया जाता था, परंतु कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में ही किसान राखड़, खाद, व यूरिया के लिए परेशान हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान सुनील साहू, लालचंद शर्मा, अजय अग्रवाल, विराठ सिंह, शिव पाण्डेय, अमन सिंह, प्रदीप सारथी, कुमरेश दुबे, रामऔतार देवांगन, कृष्णचंद जायसवाल, संदीप दुबे, नितिन तिवारी, अनूप जायसवाल, मोबिन खान, मनीष यादव, हृदय सिंह, अजित दुबे, उमा सैनी, देव सैनी, सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।