लगातार अखबारों के सुर्खियों में रहने वाले सोनपुर समिति प्रबंधक हुये निलंबित
राकेश पाठक हिंद शिखर न्यूज़ सूरजपुर। कुछ दिनों से लगातार अखबारों के सुर्खियों में रहने वाले सोनपुर(बंजा) सहकारी समिति के प्रबंधक जीवतेश श्रीवास्तव को जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया है । अब इनके स्थान पर यहां के लिपिक सतेश्वर प्रसाद साहू नए समिति प्रबंधक होंगे। विदित हो कि सोनपुर बंजा सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों को सही समय पर खाद नही मिल पा रहा था और न ही इनका केसीसी लिमिट बन पा रहा था। यहां के प्रबंधक अपने कुछ चहितों के ही कार्य पूर्ण करने में व्यस्त रहते थे जिसके कारण किसानों को काफी असुविधा होती थी ,किसानों को समय पर खाद व क्रेडिट कार्ड की ऋण न मिलने से जहां किसान काफी परेशान थे तो वहीं फसल बुआई में हो रही देरी को लेकर चिंतित भी थे। इसी बीच कुछ दिन पहले जिला पंचायत सीईओ राहुल देव भैयाथान विकासखण्ड के दौरे पर पहुंचे और समिति सोनपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काफी संख्या में किसानों ने अपनी परेशानी व प्रबंधक की लापरवाही को जिपं सीईओ के समक्ष रखे जिस पर उंन्होने प्रबंधक जो जमकर फटकार लगाई थी और समिति से जुड़े अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने को निर्देशित किये थे। जिस पर विभाग ने तत्काल संज्ञान लिया और समिति प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा । पर प्रबंधक जीवतेश श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद न होने के कारण इन्हें पद से हटा दिया गया । जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से जहां परेशान किसानो के चेहरे पर खुशियाँ देखने को मिली तो वहीं कुछ रसूखदारों के चेहरे पर अब मायूसी छा गयी है ।