अम्बिकापुर

भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा ने रासायनिक खाद आपूर्ति करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने,राज्यपाल के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अंबिकापुर भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा द्वारा जिले में किसानों को सुचारू रूप से रासायनिक खाद आपूर्ति करने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित करने माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन सुश्री अनुसुइया उइके जी के नाम से सरगुजा कलेक्टर को भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व भाजपा किसान मोर्चा सरगुजा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन इस संबंध में भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जयसवाल जी के आह्वान पर आज राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया जिसमें सरगुजा जिले से संबंधित जानकारी देते हुए मिश्रा जी ने बताया कि हमारा जिला एक कृषि प्रधान जिला है जहां आधे से अधिक आबादी कृषि से जुड़ा हुआ है जिसमें 397.67 लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि व हमारे सरगुजा जिले में प्रमाणित 1,42.00 लाख किसान है और लगभग 45000 किसानों का रजिस्ट्रेशन किन्ही कारणों से नहीं हुआ है जिसके एवज में खरीफ फसल में खाद की मांग वर्ष 2020 21 में 16600 मेट्रिक टन रखी गई है जिसकी वर्ष 2020 में 18800 मेट्रिक टन की मांग रखी गई थी पिछले वर्ष रबी की फसल का बचा हुआ खाद्य खरीफ फसल हेतु सरकारी समितियों के द्वारा उपयोग हेतु किसानों को आवंटित की गई थी इस वजह से पिछले वर्ष खरीफ़ के रूप फसल में किसानों को खाद की दिक्कत नहीं हुई थी

आज किसानों के सामने खाद एक विकराल रूप लेकर खड़ा है 1,42,000 +45000 किसानों को अब तक11,619.68 मेट्रिक टन खाद किसानों को बड़ी मशक्कत के बाद दी गई है जबकि धान की फसल के लिए प्रति एकड़ 90 किलो यूरिया वह एक कुंटल डीएपी की आवश्यकता पड़ती है जबकि आज दिनांक तक किसानों को 1/4 हिस्सा ही खाद उपलब्ध हो सका है आज छत्तीसगढ़ में जितने भी खाद आ रहे हैं या तो उन्हें बड़े फैक्ट्री के संचालकों या प्राइवेट लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे किसान को अधिक दामों में खाद की उपलब्धता हो पा रही है आज जिससे प्रदेश के किसानों के साथ साथ सरगुजा जिले के किसान को भी खाद के लिए सरकारी समितियों के साथ-साथ प्राइवेट लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं के दुकान के चक्कर काटते हुए किसानों के पसीना के साथ-साथ खून भी सूखता जा रहा है आज सरगुजा जिले में बहुत से किसानों का धान का थरहा यूरिया की कमी के कारण पीला पड़ता जा रहा है जिससे वह धान का पौधा रोकने योग्य नहीं रह गया है ऐसे गरीब किसानों को भूपेश सरकार कृषि विस्तार अधिकारी से जांच के उपरांत मुआवजा का भी प्रावधान किया जाना चाहिए जो किसानों के हित में सही होगा और यदि 16 जुलाई तक किसानों के दुख दर्द को समझते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद की व्यवस्था छत्तीसगढ़ शासन में बैठे हुए कांग्रेस सरकार के द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा 16 जुलाई को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी उसी प्रकार यदि 20 जुलाई तक खाद की व्यवस्था नहीं की जाती है तो भाजपा के साथ-साथ किसान मोर्चा ब्लॉक मुख्यालय में भी 20 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेंगे आज किसानों की यूरिया की समस्या को लेकर राज्यपाल महोदया के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने में विशेष रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष सरगुजा ललन प्रताप सिंह भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता नगर पालिक निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, निश्चल प्रताप सिंह विद्यानंद मिश्रा, आकाश गुप्ता, अनिल जयसवाल, अनिल तिवारी, शैलेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री सोमनाथ सिंह, मनोज कंसारी, जिला उपाध्यक्ष राजू पांडे ,रामप्रवेश पांडे, अभिषेक प्रताप सिंह देव, सुनील बघेल, धर्मेंद्र जायसवाल, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा मनीष बारी, संतोष मिश्रा, शंभू सोनी, भूपेंद्र सिंह, प्रवीण गुप्ता,राजू जायसवाल, अमित पटेल, शंभू सोनी, संजू कश्यप, संजय एक्का, सौरभ वर्मा,विक्रम के साथ-साथ भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button