जमीन से 5 फीट ऊपर झूलते विद्युत तार को ग्रामीणों ने विद्युत पोल लगा किया ऊपर.. विभाग बना मूकदर्शक
बरसात का मौसम आते ही आंधी तूफान सहीत तेज बारिश शुरू हो गई है ऐसे में विकासखंड के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां बिजली के क्षतिग्रस्त खंभे तथा हाईटेंशन विद्युत तार झूलते नजर आ रहे हैं। जो कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं विद्युत कंपनी द्वारा लगातार इन खतरनाक खंभो और विद्युत तारों की अनदेखी की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इस खतरे से बड़े हादसे का डर बना हुआ है मामला लखनपुर विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम पटकुरा का है जहा विद्युत कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली ग्राम पटकुरा खास में जमीन से महज 5 फीट ऊपर 11 केवी के तार लटक रहे थे विद्युत तार की ऊंचाई का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक सामान्य लंबाई का आदमी तार तक आसानी से पहुंच सकता है। उसी रास्ते से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आना जाना लगा रहता था जिससे कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता था ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग को विद्युत पोल लगाने तथा विद्युत तार को ऊपर करने के लिए कई बार शिकायत की गई परंतु विद्युत विभाग के द्वारा उन शिकायत को अनदेखी किया गया कोई बड़ा हादसा ना हो जिसे लेकर ग्राम पटकुरा के कुछ ग्रामीण युवाओं के द्वारा विद्युत पोल की व्यवस्था कर विद्युत पोल गाड़ कर 11 केवी तार को उस खंभे से जोड़ने का कार्य किया गया। ग्रामीण युवाओं ने सराहनीय कार्य किया है तो वहीं विद्युत विभाग अपने कार्यों को लेकर कितना सजक है इस बात की पोल खुलती नजर आई है।इस सराहनीय कार्य में ग्राम सरपंच सोनसाय ,गोविंद यादव, मुकेश मझवार, राधे मझवार, बाबा मझवार , लज्जाराम मझवार, धनेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, जागेश्वर यादव, तेजराम अगरिया,नमो नारायण यादव ,सहित अन्य ग्रामीणों के द्वारा कार्य सफल पूर्वक किया गया