रेत का परिवहन कर रहा हाईवा हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक व क्लीनर हुए घायल
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर बांध मोड़ के समीप रेत का परिवहन कर रहा हाईवा 9 जुलाई दिन शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया मिली जानकारी के मुताबिक हाइवा क्रमांक सीजी 15 AC 5822 चालक जगदीश प्रसाद शर्मा क्लीनर संदीप उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कवलगिरी से रेत लेकर अंबिकापुर जाने के दौरान कुंवरपुर बांध मोड के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को साइड देते हुए हाईवा चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वहांन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी जिसमें चालक जगदीश प्रसाद शर्मा व क्लीनर संदीप को चोटें आई हैं। घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी गई है। गौरतलब है कि सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर क्षेत्र ग्राम कवलगिरी चैनपुर तराजू जमगला सहित अन्य क्षेत्रों से रेत माफियाओं के के द्वारा 6 पहिया 10 पहिया वाहनों में रेत का पोकलेन मशीन से अवैध उत्खनन का परिवहन किया जा रहा है साथ ही ऊंचे दामों में रेत की बिक्री तस्करों के द्वारा की जा रही है। विभागीय कार्रवाई के अभाव में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं