लखनपुर

लखनपुर बाईपास रोड के सर्वे को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष ने जताया विरोध

लखनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू ने 7 जुलाई दिन बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लखनपुर बाईपास सर्वे को लेकर विरोध जताया है विज्ञप्ति में उल्लेखित है कि लखनपुर बाईपास बनने से पहले नेतागिरी की भेंट चढ़ रही है। सत्ता पक्ष के नेता अपने अपने खेत से रोड बनवाने के लिए रोड को टेढ़ा मेड़ा सर्वे करा रहे हैं। जिससे सत्तापक्ष धारी नेताओं भूमि बाईपास रोड में पड़े तथा इसका लाभ ले सकें यह बाईपास सड़क पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा स्वीकृत किया गया था। स्वीकृत होने के उपरांत 2016 में कागजी कार्रवाई होते होते समय लग गया। स्वीकृत बाईपास सड़क का श्रेय कांग्रेसी ले रहे है। लखनपुर में बाईपास लखनपुर के भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा स्वीकृत कराया गया था। इस बाईपास सड़क की मांग भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू के द्वारा किया गया था और पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल जी का अनुमोदन था पूर्व सांसद कमल भान सिंह के द्वारा इस पर पहल करते हुए बाईपास सड़क की स्वीकृति प्रदान कराई गई थी। इसका सारा दस्तावेज हमारे पास उपलब्ध है जिसका पत्र क्रमांक 500716025 821मु.म.नि/2016 रायपुर दिनांक 10 /11/ 2016 एवं पत्र क्रमांक 50071797 42/मु. म. नि/ 2017 दिनांक 14/4/ 2017 है। जिसका तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री राजेश मूडत जी के द्वारा दिया गया था लेकिन आज सरकार बदल गई है सरकार के दबाव में आकर अधिकारी कर्मचारी उनके कहने पर उन्हीं के खेतों में घुमा घुमा कर रोड का सर्वे कर रहे हैं भाजपा मंडल अध्यक्ष होने के नाते इसका विरोध करता हूं रोड बने लेकिन सीधा बनना चाहिए किसी कृषक का खेत बाईपास रोड ना पड़े अगर बाईपास रोड टेढ़ा मेढ़ा बना तो हम सभी कृषकों के साथ मिलकर इसका विरोध करेंगे और आंदोलन करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button