स्पीड पोस्ट से अस्थि विसर्जन के लिये हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी भेज सकेंगे परिजन:विसर्जन एवं अनुष्ठान का होगा लाइव वेबकास्ट..कोरोना काल में डाक विभाग ने छत्तीसगढ़ में भी शुरू की सेवायें
कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोग जो अपने परिजनों के मृत्यु होने पर अस्थि विसर्जन व श्राद्ध अनुष्ठान के लिए पवित्र स्थलों पर नहीं जा पा रहे है, इसके लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा ओम दिव्य दर्शन संस्था के साथ मिलकर एक नई सेवा प्रारंभ की गयी है। जिसमेें डाक विभाग के स्पीड पोस्ट के माध्यम से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार, प्रयागराज, गया और वाराणसी भेजी जा सकेगी। जहां उनका विसर्जन और अनुष्ठान भी कराया जाएगा एवं उक्त श्राद्ध कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को किया जाएगा। ताकि श्राद्ध कार्यक्रम में परिजन ऑनलाइन शामिल होकर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर सके। इसके अलावा परिजनों को एक बोतल गंगाजल भी डाक द्वारा भेजा जाएगा।
इस सेवा का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम ओम दिव्य दर्शन संस्था की वेब साईट http://omdivyadarshan.org पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान भरे गए फार्मेट के अनुसार संबंधित स्थल के पंडित का नाम, पता, मोबाईल नंबर व श्राद्ध की तिथि मेसेज के माध्यम से आवेदक को मिल जाएगा। जिसके उपरांत उक्त निर्देशानुसार अस्थि को अच्छी तरह से सुरक्षित पैक करके एवं पैकिंग के ऊपर बोल्ड लेटर में “Om Divya Darshan” लिखकर हरिद्वार, प्रयागराज, गया या वाराणसी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। उक्त स्पीड पोस्ट में भेजने वाले का भी नाम, पूर्ण पता एवं मोबाईल नंबर देना अनिवार्य है। स्पीड पोस्ट का शुल्क अस्थि के वजन एवं गंतव्य स्थान के अनुसार प्रेषक को ही वहन करना होगा। चिन्हांकित स्थान पर डाक विभाग द्वारा अस्थि का त्वरित वितरण कराया जाएगा। इसके उपरांत बुक किये गए तारीख एवं समय के स्लॉट में संस्था के अधिकृत पंडित द्वारा कर्मकांड के साथ अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया जाएगा।