किसानों को नहीं मिल रहा कृषि विभाग से खेती के लिए बीज
महेश यादव मैनपाट । राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा के तहत मैनपाट के कृषि विभाग में 10 क्विंटल मक्का के बीज का भंडारण तब कराया गया जब कई किसानों ने मक्का की खेती महंगे दामों में बीज खरीदकर कर लिया है । वहीं किसानों को अब कृषि विभाग 100 रुपए किलो के हिसाब से बीज देने की बात कर रहा है. मैनपाट के राष्ट्रीय खाद्यान सुरक्षा योजना के तहत 39 ग्राम के किसानों के लिए महज 10 क्विंटल बीज कृषि विभाग के पास है । किसानों का कहना है कि मैनपाट में कृषि विभाग अभी तक उड़द व मक्का का बीज उपलब्ध नहीं कराया है । जिससे किसान महंगे दाम पर दुकानों से बीज खरीद कर बुवाई कर रहे हैं । वहीं गांव में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नहीं रहते हैं वे केवल बैठक के दिन ही मुख्यालय में उपस्थित रहते हैं । किसान जलेश्वर यादव, शंकर यादव ,कमलेश यादव का कहना है कि बीज समय पर उपलब्ध नहीं होने से महंगे दाम पर दुकानों से बीज खरीद रहे हैं जबकि पिछले सालों में मक्का , उड़द , अरहर का बीज उपलब्ध होता था और किसान बुवाई करते थे ।
अफसरों का कहना है कि किसानों के मांग के अनुरूप बीज मंगाया गया है लेकिन कुछ देरी होने से बहुत सारे किसान मक्का का बुवाई बीज खरीदकर कर दिए । बीज निगम समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराया है ।