18 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस…
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना में 2 जुलाई दिन शुक्रवार सुबह लगभग 10:00 बजे 18 वर्षीय विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संतरा बाई उम्र 18 वर्ष साकिन ग्राम कटकोना थाना लखनपुर जिला सरगुजा का विवाह 1 माह पूर्व ग्राम केवरी निवासी अनिल सिंह के साथ हुआ था। 27 जून 2021 को संतरा बाई अपने पति अनिल सिंह के साथ अपने मायका ग्राम कटकोना आये हुए थे। 2 जुलाई की सुबह घर के सभी सदस्य खेत में काम करने गए हुए थे ।संतरा भाई घर में अकेली थी घरवाले जब खेत से लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है घर वालों दरवाजा खुलवाने हल्ला किया गया फिर भी घर का दरवाजा नहीं खुलने पर दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर जाकर देखें संतरा बाई गमछा का फंदा बना घर के अंदर म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी घटना की सूचना मनोहर राम पिता नोहरु राम उम्र 55 वर्ष ग्राम कटकोना निवासी के द्वारा लखनपुर पुलिस को दी गई। लखनपुर पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम करा परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।