अम्बिकापुर

अंबिकापुर : एक ऐसा कोविड आईसीयू जहां महिलाओं ने सम्हाल रखा है कोविड आईसीयू , 80% चिकित्सक व स्टॉफ महिला

अम्बिकापुर/ मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर का कोविड आईसीयू जहां महिलाओं ने सम्हाल रखी है पूरी चिकित्सीय व्यवस्था। कोविड आईसीयू में बेहतर ईलाज की सुविधा मिल सके और यहां से मरीजों को ज्यादा बाहर रेफर न करना पड़े, इस बात को ध्यान में रख कर, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव के पहल एवं रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास से कोविड आईसीयू अम्बिकापुर में डॉ फ़ॉर यू की टीम के साथ एमओयू साइन कर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

 

कोविड आईसीयू की व्यवस्था डॉ फ़ॉर यू की टीम के आने के बाद बेहद सुधरी, यहीं नहीं चिकित्सीय स्टॉफ का व्यवहार एवं 24 घण्टे डॉक्टरों की उपस्थिति ने मरीजों को भी सबल दिया। पिछले डेढ़ महीने में लगभग 74 मरीज आईसीयू में भर्ती हुए हैं, जिसका ईलाज डॉ फ़ॉर यू की टीम ने किया है। सबसे बड़ी बात यह रही है कि 30 लोगों की चिकित्सीय टीम में 24 महिला स्टाफ है, एक तरह से देखा जाये तो अम्बिकापुर का यह आईसीयू यूनिट पूरी तरह से महिलाओं के हवाले है। 30 जून को स्वास्थ्य विभाग के संभाग स्तरीय बैठक के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव को जानकारी देते हुए डॉ फ़ॉर यू एवं संगवारी की टीम ने बताया कि जब मेडिकल कॉलेज में हमने काम करना शुरू किया तो देखा कि महिला डॉक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ होने से मरीजों का व्यवहार कुछ इस तरह का था कि ये महिलायें कोविड का ईलाज किस तरह से करेंगी। लोगों की सोच को डॉ फ़ॉर यू की टीम ने बदला है, कई मरीज काफी गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचे 20 दिन, 34 दिन तक मरीज जब यहाँ ईलाज के लिए रुके और स्टॉफ का व्यवहार जब पूरी तरह से सहयोगात्मक रहा तो उसे देख कर काफी प्रभावित हुए। कम से कम हमने लोगों की सोच को तो बदला है कि कोविड में महिला डॉक्टर और स्टाफ भी बेहतर स्वास्थ्य देखभाल कर सकते हैं। डॉ फ़ॉर यू की टीम से मिली जानकारी के बाद बैठक से निकल कर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव स्टॉफ को प्रोत्साहित करने सीधे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसीयू वार्ड में पहुंचे और न सिर्फ स्टॉफ व डॉक्टरों से बात की अपितु मरीजों से भी जानकारी ली कि उन्हें कैसी सुविधाएं मिल रही है। इस दौरान मेडकिल कॉलेज के डीन डॉ मूर्ति, संगवारी के डॉ योगेश जैन, डॉ चैतन्य मलिक सहित डॉ फ़ॉर यू की टीम मौजूद रही। इस तरह देखा जाये तो यह एक ऐसा कोविड आईसीयू यूनिट है जहां की व्यवस्था अधिकतर महिलाएं ही सम्हालती हैं। डॉ फ़ॉर यू की टीम ने मेडिकल कॉलेज के साथ समन्वय कर आईसीयू में एक्सरे की व्यवस्था, ब्लड जांच सहित अन्य पैथोलॉजी व्यवस्था को दुरुस्त कराया है, जिससे मरीज को कोई दिक्कत न हो और पूरी व्यवस्था आईसीयू यूनिट में ही मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button