उदयपुर

वेंतन विसंगति तथा मुलभुत् सविधा से वंचित अदानी के कर्मचारियों तथा ग्रामीणों ने खदान के गेट से 100 मीटर दूर साढ़े छह घण्टे तक किया धरना प्रदर्शन

उदयपुर- अदानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रभावित गांव के स्थानीय कर्मचारी तथा ग्रामीणों के द्वारा परसा खदान के चेक पोस्ट से 100 मीटर पहले सुबह 5 बजे से पहली शिफ्ट में काम पर जा रहे कर्मचारियों को वहीं रोककर काम पर जाने नहीं दिया गया । तथा सुबह 5 बजे से ही धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया।
स्थानीय कर्मचारियों द्वारा प्रशासन के नाम से सौंपे गए ज्ञापन में बाहर से आए लोगों को अधिक वेतन तथा स्थानीय लोगों की उपेक्षा करते हुए कम वेतन देने तथा मूलभूत सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य से वंचित रखने का आरोप लगाया है ।
कंपनी में पदस्थ स्थानीय कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय , तहसीलदार एवं थाना उदयपुर में सौंपे ज्ञापन में वेतन विसंगति की बात को लेकर 23 जून को ज्ञापन सौंपा था इसी तारतम्य में गुरुवार की सुबह से ही स्थानीय कर्मचारियों व लोगों द्वारा चेक पोस्ट से 100 मीटर पहले धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया गया धरना की सूचना मिलने पर उदयपुर पुलिस व राजस्व अमला मौके पर पहुंचे कंपनी प्रबंधन के लोग भी वहां पहुंचे श्रम विभाग के श्रम पदाधिकारी भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की मांगों पर न्याय संगत/ कानून संगत विचार हेतु 10 जुलाई 2021 तक का समय मांगा गया है अदानी के लेटर पेड से जारी सहमति पत्र में प्रबंधन की ओर दस्तखत व शील तथा कुछ अन्य लोगों के भी दस्तखत है।


श्रमिक नेता अजीतराम विश्कर्मा तथा देवराम से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोरोना काल में 2019-20 तक 45 मिलियन टन उत्पादन तथा 2020-21 लॉकडाउन के दौरान भी एआरपीएल के कर्मचारियों से संपूर्ण काम लिया गया कुछ कर्मचारी जो अंबिकापुर से आते थे अनुपस्थित रहने पर भी उनको पूरा वेतन दिया गया जबकि हमारे गांव के कर्मचारियों को पूर्ण वेतन नहीं दिया गया साथ ही उनके कर्मचारियों को 50 से ₹60 हजार प्रति माह वेतन दिया जाता है जबकि गांव के कर्मचारियों को मुश्किल् से 15 से 22 हजार ₹ महीना वेतन रुपया दिया जाता है इस् तरह् के वेतन् विसंगति को दूर् करने हेतु पहले भी अडानी प्रबंधन से बात किया गया था प्रबंधन द्वारा उनके बातों को ध्यान नहीं दिया जाता इन सब बातों से नाराज होकर न्याय संगत वेतन दिए जाने की मांग तथा मूलभूत सुविधाओं को पूर्ण करने की मांग कर गुरुवार का धरना प्रदर्शन किया गया।


आंदोलनकारियों द्वारा धरने पर बैठे हुए पर मौके पर उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू , श्रम कमिश्नर अंबिकापुर, नायब तहसीलदार उदयपुर तथा थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा उदयपुर के द्वारा मौके पर मौजूद रहे।
लिखित आश्वासन पर काम पर वापस लौटने की बात को मानते हुए आंदोलन कर्मी आंदोलन को समाप्त किया मौके पर अडानी प्रबंधन के गौरव जैन एचआर के नीलेश मिश्रा तथा गांव के श्रमिक नेता अजीत राम विश्वकर्मा देवराम तथा भारी संख्या में ग्रामीण जन तथा कर्मचारी उपस्थित् थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button