मोटरसाइकिल की डिक्की से ₹50000 सहित अन्य दस्तावेजों को अज्ञात चोरों ने किया पार रिपोर्ट दर्ज
लखनपुर थाना क्षेत्र के त्रिमूर्ति इंटरप्राइजेज दुकान के पास खड़े मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे ₹50000 सहित अन्य दस्तावेजों को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तराजू निवासी बालरूप सिंह पिता स्व दलगर सिंह उम्र 65 जो 21 जून को लखनपुर मुख्य मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक से चेक के माध्यम से ₹50000 निकालकर मोटरसाइकिल के रेक्जिन डिक्की में रखकर व धान बीज खरीदने लखनपुर गुदरी बाजार के सामने त्रिमूर्ति एंटरप्राइजेज दुकान के पास अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15dp 1625 को खड़ा कर धान बीज लेकर वाहन में लोड करा कर छाता खरीदने गया पैसा नहीं होने पर बाल रूप सिंह मोटरसाइकिल मैं रखें पैसा लेने आए आकर देखा तो मोटरसाइकिल की रेगजीन डिक्की का चयन खुला हुआ है। मोटरसाइकिल के रेक्जिन डिक्की में रखें ₹50000 नगद सहित अन्य दस्तावेजों के द्वारा अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसके बाद बाल रूप सिंह 22 जून को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराने आवेदन दिया गया लखनपुर पुलिस अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।