सूरजपुर
अतंराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजयुमों नेता मुकेश साकेत ने किया योग युवा को किया प्रेरित…
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान बिहारपुर:-अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजयुमो मण्डल बिहारपुर के युवा नेता मुकेश कुमार साकेत ने अतंराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने निवास पर योग कर कहा कि हमारे देश के ऋषी मुनियों के काल से यह अभ्यास किया जाता आ रहा है। योग मनुष्य जीवन की सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति पाने का कारगर उपाय हैं। जिस प्रकार कोरोना का कहर पूरे विश्व में फैल चुका है, आज प्रत्येक लोगों को योग को अपने जीवन में शामिल करना अत्यंत आवश्यक है।