पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
उदयपुर :- केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित जिसमें उदयपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजनाथ सिंह के नेतृत्व व मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव की मौजूदगी में कांग्रेस युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उदयपुर ब्लॉक के छः पेट्रोल पंप पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को चेताया कि पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतें वापस न ली गईं और महंगाई पर लगाम न लगाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में राजीव सिंह, शेखर सिंह देव, मनीष पांडेय, रोहित टेकाम, बबन , नीरज मिश्रा, ओमप्रकाश, राधा रवि, द्वारिका यादव, जगदीश जायसवाल , जगदीश यादव, भोला सोनी, राजेश बारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।