समय पर क्रेडिट कार्ड से ऋण व खाद न मिलने से किसान हुये परेशान, प्रबंधन की लापरवाही व प्रशासन की कार्यवाही का दंश झेलने को मजबूर किसान…
राकेश पाठक हिन्द शिखर न्यूज़ सुरजपर। भैयाथान विकासखण्ड के सोनपुर बंजा सहकारी समिति अंतर्गत आने वाले किसानों को समय पर क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली ऋण का चेक जारी नही हो पा रहा है , और न ही खाद मिल पा रहा है जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसान बताते हैं कि आगामी फसल की तैयारी करने का यह उपयुक्त समय है परन्तु राशि के अभाव व खाद न मिलने से वे खेती की तैयारी नही कर पा रहे हैं, अगर यही स्थिति रहा तो खेती में काफी विलंब होगा और फसल की उपज भी प्रभावित होगी। बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष लगभग दो महीने विलंब से क्रेडिट कार्ड से कर्ज व खाद देने की प्रक्रिया शुरू की गई है जिसका प्रमुख वजह जिले में लाकडाउन का लगना और किसानों के केसीसी लिमिट का रिनिवल होना है । पर इस विलंब से अच्छी तरह से अवगत विभागीय अधिकारी व समिति प्रबंधन के द्वारा किसानों के हित में कोई भी कदम नही उठाया गया। परिणामस्वरूप खेती का समय नजदीक आ चुका है और किसानों तत्काल में खाद, बीज, व केसीसी ऋण की आवश्यकता है ,पर उन्हें यह सारी सुविधा प्रबंधन की लापरवाही के कारण नही मिल पा रहा है। किसान प्रतिदिन समिति का चक्कर लगा लगाकर थक चुके हैं। समिति प्रबंधन किसानों को विभिन्न प्रकार के नियमो का हवाला देकर उन्हें परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। किसानों को क्रेडिट कार्ड से मिलने वाली सुविधा की कितनी आवश्यकता है यह समिति जाकर देखा जा सकता जहां सुबह होते ही सैकड़ो के तादाद में किसानों की भीड़ लग रही है, पर उनका कार्य नही हो पा रहा है थक हार किसान मायूस होकर घर को लौट जा रहे हैं।
किसानों की चिंता छोड़ खुद के बचाव में लगा प्रबंधन
क्षेत्र के जानकारों की माने तो इस समिति में कर्मचारियों की काफी कमी हो गयी है। जो कर्मचारी थे भी वे अभी अपने बचाव में लगे हुए हैं। कुछ दिन पूर्व प्रशासन द्वारा शिवप्रसादनगर समिति में बीते वर्ष हुए अनिमितताओं को लेकर लगभग आधे दर्जन कर्मचारियों को आरोपी बनाते हुए उनपर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किये हैं जिसमे सोनपुर बंजा के समिति प्रबंधक सहित अन्य का नाम सामिल है।इसी कार्यवाही से बचने के लिए यहां के कुछ कर्मचारी विभिन्न प्रकार के हतकंडे अपना रहे हैं और समिति में आना बंद कर दिए हैं जिसके कारण किसानों को न केसीसी ऋण मिल पा रहा है और न ही उनका खाद का परमिट कट पा रहा है। खास बात यह है की समिति प्रबंधन की लापरवाही व प्रशासन के कार्यवाही का परिणाम अब किसानों को भुकतना पड़ रहा है।
किसान ने कहा
ग्राम बंजा के किसान व उपसरपंच नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि आगामी धान की फसल की तैयारी करने के लिए अभी सही समय है अगर अभी तैयारी नही कर पाए तो किसान खेती में पिछड़ जाएंगे। किसानों के लिए उनका खेती ही आजीविका का प्रमुख साधन है जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं । लेकिन इस वर्ष किसान धान की खेती के लिए राशि के अभाव में अभी तक किसी भी प्रकार की तैयारी नही कर पाए हैं । श्री कुशवाहा ने यह भी कहा कि प्रशासन द्वारा जिन कर्मचारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने को निर्देशित किया गया है अगर वे गलत हैं तो उनपर अवश्य कार्यवाही होना चाहिए। परन्तु वर्तमान में जो कर्मचारी अपने बचाव में लगे हैं और समिति नही आ रहे हैं उनके स्थान पर तत्काल अन्य कर्मचारी की निवक्ति कर किसानों की समस्याओं का समाधान भी प्रशासन को करना चाहिए।